एसीएमओ द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में एएलएस एंबुलेंस स्टाफ को किया सम्मानित

0
39
Oplus_131072

कानपुर देहात। सरकार ने प्रदेश के मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए, निशुल्क एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) एंबुलेंस सेवा प्रदान की है, जिसका मेडकेयर 365 प्राइवेट लिमिटेड संस्था द्वारा सफल संचालन विगत 38 माह से अधिक समय से कर रही है। संस्था द्वारा एएलएस एंबुलेंस सेवा के कार्यरत ईएमटी एवं पायलट का दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर गुरुवार को जिला चिकित्सालय अकबरपुर, कानपुर देहात की नवीन बिल्डिंग की दूसरी फ्लोर के सभागार में एसीएमओ डॉक्टर एस.एल वर्मा और सीएमएस डॉक्टर मोहमद खालिद रिज़वान की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

इस दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में मरीजों को त्वरित एवं बेहतर चिकित्सा उपचार प्रदान करने के बारे में मेडिकेयर के डॉक्टर जितेंद्र प्रताप मिश्रा ने अस्पताल पहुँचने तक गंभीर मरीजों कि जान बचाने के लिए प्राथमिक उपचार देने का तरीका व मदद के लिए आने वाले फोन से लेकर पहुँचने और मरीज को ले जाते समय निभाई जाने वाली जिम्मेदारी की जानकारी प्रदान की। तत्पश्चात बेहतर कार्य करने वाले ईएमटी एवं चालकों को एसीएमओ डॉक्टर एस एल वर्मा द्वारा सम्मानित व पुरुस्कृत भी किया गया।
इस मौके पर मेडिकेयर 365 संस्था के संचालन प्रबंधक अनुराग कपूर, मेंटेनेंस प्रबंधक अनुज सिंह, सीनियर एचआर शिवम बाजपाई, मीडिया हेड रितेश श्रीवास्तव, जिला प्रबंधक पवन दिवेदी, ट्रेनिंग अधिकारी विकास सहित अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here