साहित्यकार के निधन पर की गई शोक सभा

0
27

उन्नाव।प्रसिद्ध कवि, शायर व साहित्यकार तथा अनेक साहित्य पुरस्कार विजेता धर्मेंद्र कटियार के अचानक निधन पर बांगरमऊ नगर के मोहल्ला गोल कुआं में शोक सभा आयोजित की गई। सभा शोक व्यक्त करने के साथ ही उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तृत प्रकाश डाला गया।नगर के मोहल्ला गुलाम मुस्तफा निवासी समाजसेवी व शायर फजलुर्रहमान के आवास पर बीते रविवार को देर शाम आयोजित शोक सभा में तहसील क्षेत्र के ग्राम इस्माइलपुर आंबापारा निवासी उच्च न्यायालय खंडपीठ लखनऊ के वरिष्ठ अधिवक्ता तथा प्रमुख समाजसेवी फारूक अहमद एडवोकेट ने स्वर्गीय धर्मेंद्र कटियार को याद करते हुए उन्हें एक अच्छा कवि व गजलकार के साथ ही एक अच्छा इंसान भी बताया। उनके अचानक चले जाने से साहित्य क्षेत्र के साथ ही समाज की भी अपूर्णनीय क्षति हुई है। शोक सभा में फजलुर्रहमान, सैय्यद सगीरुल हसन “मुन्ना भाई”, रहमतुल्ला एडवोकेट, अजमल एडवोकेट, हबीबुल रहमान “बाबूजी”, शमसुल हसन “शम्स”, डॉ राम बिहारी वर्मा व जाने आलम सहित कई साहित्यिक व सामाजिक लोग शामिल हुए।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here