हाईवे पर लूट व चोरी को अंजाम देने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश,सात सदस्यों को नगदी, चोरी व लूट का सामान, तमंचा-कारतूस के साथ दबोचा

0
42
Oplus_131072

फतेहपुर। नेशनल हाईवे पर लूट सहित अलग-अलग स्थानों पर चोरी की घटनाओ को अंजाम देने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह का खागा कोतवाली पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। गिरोह के सात सदस्यों को चेकिंग के दौरान जहां गिरफ्तार किया वहीं अभियुक्तों की निशानदेही पर नगदी, चोरी व लूट का सामान, तमंचा-कारतूस व बाइक बरामद की है। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया। पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस उपाधीक्षक खागा बृजमोहन राय ने बताया कि 18 नवंबर को दिनेश कुमार पुत्र भुल्लू निवासी चित्तौली थाना खागा की मां राजरानी को घर छोड़ने की बात कहकर बदमाशों ने टप्पेबाजी करके लाकेट व पायल मय झोले को पार कर दिया था। इसी तरह 18 अक्टूबर को अज्ञात चोरों ने विद्यालय के रसोईघर से गैस सिलेण्डर, भट्ठी आदि सामान चोरी कर लिया था। जिसका मुकदमा

पत्रकारों से बातचीत करते सीओ खागा बृजमोहन राय व पीछे पुलिस टीम की गिरफ्त में बदमाश।

प्रधानाध्यापक प्राइमरी विद्यालय पलवा थाना हथगाम उमेश कुमार ने मुकदमा पंजीकृत करवाया था। इन मामलों के खुलासे के लिए खागा कोतवाली पुलिस लगी हुई थी। सोमवार को कोतवाली पुलिस क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। तभी मुकदमे से संबंधित अभियुक्त कासिम अली पुत्र सत्तार निवासी ग्राम करसुआ थाना खागा, सुहैल उर्फ साहिल पुत्र मुस्तकीम उर्फ गुड्डू निवासी ग्राम दरियापुर थाना हथगाम हाल पता ग्राम करसुआ थाना खागा, अशोक पुत्र शिवमोहन निवासी शाहपुर थाना हथगाम, शेर खान मोहम्मद पुत्र भोला, अब्दुल पुत्र कल्लन निवासीगण करसुआ थाना खागा, सक्षम गुप्ता पुत्र हरि नारायण गुप्ता निवासी सर्राफा बाजार थाना खागा व कल्लू पुत्र राज बहादुर निवासी सेमरहा थाना हथगाम को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने 86500 रूपए नगद, दो तमंचा 315 बोर, तीन कारतूस, एक गैस सिलेण्डर, एक सोने का लाकेट, एक जोड़ी चांदी की पायल व चार बाइकें बरामद की हैं। सीओ खागा ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं। जिनका ताल्लुक अंतर्जनपदीय गिरोह से है। जो हाईवे पर लूट, टप्पेबाजी सहित अन्य स्थानों पर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक खागा हेमन्त कुमार मिश्र, उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार यादव, सत्य प्रकाश पाठक, संजय कुमार यादव, बिन्धेश कुमार गिरि, दिग्वेन्द्र सौरभ, हेड कांस्टेबल अनिल सिंह, कांस्टेबल सुलभ अवस्थी, दहारी चौहान, रोहित यादव, बंटी शामिल रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here