उन्नाव।दिल्ली से अम्बेडकर नगर जाते समय सवारी बस में आई खराबी से वह बांगरमऊ क्षेत्र में रुक गई। इस दौरान नीचे उतरे दंपति को तेज गति डी सी एम ने कुचल दिया जिससे पति पत्नी की मौत हो गई हादसे की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिए गए।

एक सवारी बस सवारियां लेकर जनपद अम्बेडकर नगर से दिल्ली जा रही थी तभी शनिवार देर शाम तकरीबन 10 बजे बांगरमऊ क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर किलोमीटर संख्या 226 पर बस में कुछ खराबी आने से वह गांव सिरधरपुर के निकट रुक गई इस दौरान उसपर सवार राममूर्ति उपाध्याय 45 वर्ष पुत्र रामायाशंकर उपाध्याय निवासी ग्राम पड़रिया फौलादपुर थाना बसखारी जनपद अम्बेडकर नगर अपनी पत्नी पूनम उपाध्याय के साथ लघुशंका आदि के लिए बस से नीचे उतरे इसी दौरान उधर से गुजरी एक तेज गति डी सी एम ने दंपति को जोरदार टक्कर मार दी इस हादसे में पति पत्नी बुरी तरह लहूलुहान हो गए जिन्हे आनन फानन में बांगरमऊ अस्पताल ले जाया गया जहा पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।हादसे की सूचना से सवार सहयात्रियों में शोक की लहर बनी रही वही सूचना पर पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया।