संयुक्त किसान मजदूर युनियन व अखिल भारतीय पुलिस सहयोग संगठन ने संयुक्त पंचायत कर सौपा ज्ञापन

0
24

उन्नाव।अखिल भारतीय पुलिस सहयोग संगठन व संयुक्त किसान मजदूर युनियन ने दिनांक-7/12/2024 को संयुक्त रुप से पंचायत का आयोजन किया पंचायत में दोनों संगठनों के पदाधिकारियों ने जमकर आपस में विचार विमर्श किया , आज के इस पंचायत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय पुलिस सहयोग के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह “चंदेल” पंचायत के दौरान श्री चंदेल ने सरकार को जमकर कोसा उन्होंने कहा हमारे देश से अंग्रेज चले गए लेकिन उनका बनाया काला कानून इंडियन पुलिस पैनल एक्ट 1861 हमारे देश के नेता नहीं हटाना चाहते हैं और जब तक अंग्रेजी काला कानून नहीं हटेगा पुलिस जवानों को उचित सुविधाएं सरकार मुहैया नहीं कराएगी तब तक अखिल भारतीय पुलिस सहयोग संगठन चुप नहीं रहेगा हम महा आंदोलन करेंगे,इस संबंध में हम संगठन के संस्थापक/अध्यक्ष जी के अगले आदेश का इंतजार कर रहे हैं,उसके बाद पुलिस जवानों की विभिन्न समस्याओं, जैसे आवासीय भत्ता, पेट्रोल भत्ता, बार्डर स्कीम, इंडियन पुलिस एक्ट 1861 का हटाया जाना, वेतन विसंगति दूर करना, पत्रकारों को सुरक्षा ब्यवस्था व वेतन दिए जाने के संबंध में तथा संपूर्ण भारत में एक करोड़ युवक व एक करोड़ शिक्षित युवतियों को वन विभाग, पुलिस विभाग, रेल पुलिस, जेल पुलिस आदि में तैनाती देकर रोजगार दिए जाने अन्य संबंधित मांगों का ज्ञापन अखिल भारतीय पुलिस सहयोग संगठन के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नवराज सिंह के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने उन्नाव प्रशासन को सौंपा वहीं किसान मजदूर युनियन ने भी पुलिस जवानों तथा किसानों की समस्याओं को लेकर उन्नाव प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है वार्ता के दौरान अखिल भारतीय पुलिस सहयोग संगठन के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नवराज सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय पुलिस सहयोग संगठन के संस्थापक/ अध्यक्ष डॉ अंशुमान सिंह ” गुड्डू” के निर्देशानुसार हम दोनों संगठन मिलकर किसानों की जवानों की और पत्रकार वंधुओं के हित की लडाई सरकार से लडते आ रहे हैं और लडते रहेंगे जब तक हमारे संगठनों की मांगे मानी नहीं जाएंगी तब तक हम शांत नहीं बैठेंगे इस दौरान संगठन में अर्जुन सिंह, चुन्नू सिंह, राकेश कुमार आदि समेत करीब एक सैकड़ा लोग उपस्थित रहे जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने समस्याओं का समय से निस्तारण न होने पर फरवरी माह में धरना देने की चेतावनी दी है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here