उन्नाव।संभल में हुई हिंसा के मद्देनजर कल शुक्रवार को उन्नाव में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन ने शहर में सख्त सुरक्षा प्रबंध किए। खासतौर पर मुस्लिम बहुल इलाकों में चाक-चौबंद व्यवस्था रही। किला, जामा मस्जिद, कसाई चौराहा और अन्य मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस की विशेष तैनाती की गई। बता दे कि सुरक्षा के मद्देनजर ड्रोन के जरिए एरियल सर्वे किया गया, ताकि संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। साथ ही स्थानीय पुलिस ने पैदल गश्त कर इलाके की स्थिति का जायजा लिया। एसपी दीपक भूकर, एएसपी अखिलेश सिंह और सीओ सोनम सिंह ने देर रात तक इलाके में गश्त करते हुए व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। एसपी दीपक भूकर ने कहा, “हमने यह सुनिश्चित किया था कि नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए कड़े सुरक्षा उपाय किए गए थे ।” हाल ही में संभल जिले में हुई घटना को ध्यान में रखते हुए उन्नाव में अतिरिक्त सतर्कता बरती गई। पुलिस ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। इसके लिए मुनादी कराई गई और सोशल मीडिया के जरिए भी शांति बनाए रखने के संदेश जारी किए गए। पुलिस का कहना है कि स्थानीय समुदाय का सहयोग इन सुरक्षा प्रयासों को सफल बनाया । सुरक्षा बल पूरे दिन क्षेत्र में तैनात रहे और शांति व्यवस्था सुनिश्चित करते रहे ।