25 हजार के इनामिया अभियुक्त से पुलिस की मुठभेड़, गिरफ्तार तमंचा-कारतूस व मोटरसाइकिल बरामद

0
38
Oplus_131072

फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर थरियांव गांव के समीप पुलिस व इंटेलीजेंस विंग की टीम की पच्चीस हजार रूपए के इनामिया अभियुक्त से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में अभियुक्त घायल हो गया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए नजदीकी अस्पताल में उपचार कराया। पुलिस ने उसके पास से तमंचा-कारतूस व मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बताया कि पंजीकृत मु0अ0सं0 377/2024 धारा 309(4) 317(2) 351(2) बीएनएस थाना कोतवाली नगर, मु0अ0स0- 204/2024 धारा 309(4) 317(2) 351(2) बीएनएस थाना थरियांव का वांछित 25000 रुपये के पुरस्कार घोषित अभियुक्त की तलाश में इंटेलिजेंस विंग प्रभारी निरीक्षक अरूण चतुर्वेदी व थानाध्यक्ष थरियांव अपनी-अपनी टीमों के साथ मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु हथगांव मोड़ के पास रामपुर थरियांव पर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक अपाचे मोटरसाइकिल से एक व्यक्ति हथगांव की तरफ से आता दिखाई दिया। संदिग्ध प्रतीत होने पर

घायल अभियुक्त को लेकर जाती पुलिस।

उसे रोकने का प्रयास किया तो तेजी से गाड़ी वापस मोड़कर भागने का प्रयास किया। रोड पर गिट्टी पड़े होने से मोटरसाइकिल सहित गिर पड़ा। अपने आपको घिरता देख पुलिस की तरफ लक्ष्य कर फायरिंग करने लगा। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम की फायरिंग में अभियुक्त विशाल पुत्र शेर सिंह निवासी सराय प्रयाग थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज के बाये पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसको पुलिस ने हिरासत में लेकर इलाज हेतु सीएचसी थरियांव ले जाया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस 315 बोर, 1250 रुपये, एक मोटरसाइकिल अपाचे बिना नम्बर प्लेट बरामदगी की। स्थानीय थाना थरियांव पर मु0अ0सं0- 269/2024 धारा- 109 बी0एन0एस0 व 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। एएसपी ने कहा कि अभियुक्त की गिरफ्तारी से अपराध व आपराधिक गतिविधियों में अंकुश लगेगा। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में इंटेलिजेंस विंग प्रभारी निरीक्षक अरूण चतुर्वेदी, कांस्टेबल पवन चौधरी, प्रमोद कुमार, रामसिंह पटेल, राजकुमार के अलावा थरियांव थाना पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार राय, वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद, उपनिरीक्षक श्याम धनी निषाद, विपिन कुमार यादव, सुमित देव पाण्डेय चौकी प्रभारी हसवा, हेड कांस्टेबल राजेन्द्र कुमार, राजेन्द्र सोनकर, मान सिंह, कांस्टेबल मनोज, सर्वेश कुमार, जितेन्द्र कुमार, राम उजागिर शुक्ला, अजीत यादव, प्रवीण चौधरी व सर्विलांस टीम प्रभारी निरीक्षक ताराचन्द्र भी शामिल रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here