इंडिया गठबंधन नेताओ ने भ्रष्टाचार को किया उजागर जल जीवन मिशन योजना में पैसों की हो रही लूट पर आंदोलन किए जाने का निर्णय

0
28
Oplus_131072

फतेहपुर। केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना में हो रहे भ्रष्टाचार को इंडिया गठबंधन के नेताओं ने उजागर करते हुए जनता के पैसों की हो रही लूट पर आंदोलन किए जाने का मन बनाया है। सपा के वरिष्ठ नेता संतोष द्विवेदी व कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह चौहान ने प्रथम चरण में गांवों में जाकर जनजागरण कर जिला मुख्यालय तक प्रदर्शन किए जाने की रणनीति बनाई है। शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सपा के वरिष्ठ नेता संतोष द्विवेदी व कांग्रेस जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से कहा कि जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक परिवार को पेयजल का पानी उपलब्ध कराने के लिए योजना चल रही है। जिसमें बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार व अनियमितताएं की जा रही हैं। जो भी कार्य गांव में हो रहे हैं उनके कार्य का ठेका जिन ठेकेदारों को दिया गया है उनके द्वारा कोई कार्य नहीं किया जा रहा है। जो भी कार्य हो रहा है उसमें लगाए जा रहे पाइप व पक्के निर्माण की सामग्री गुणवत्ताविहीन है। मानक के अनुसार

पत्रकारों से बातचीत करते इंडिया गठबंधन के नेता।

खुदाई करके पाइपलाइन नहीं डाली जा रही है और टंकियों का निर्माण कार्य गुणवत्ताविहीन कराया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में पाइप लाइन डालते समय जिन आरसीसी, खड़ंजा, इंटरलाकिंग की सड़कों को तोड़ने के बाद पूर्व की तरह रास्तों को नहीं बनवाया जा रहा है। मात्र औपचारिकता निभाई जा रही है। प्रधानों व पंचायत सचिवों से कार्य पूरा होने का अनापत्ति प्रमाण पत्र ले लिया जाता है। नेता द्वेय ने कहा कि जनपद में इस भ्रष्टाचार व अनियमितता के खिलाफ प्रशासनिक, वैधानिक एवं जन संघर्ष के माध्यम से संघर्ष किया जाएगा। जिसके तहत जिलाधिकारी/केंद्र एवं प्रदेश शासन के साथ-साथ संवैधानिक संस्थाओं को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करायेंगे। साथ ही जनता के पैसों की हो रही लूट को लेकर जनता के बीच जाकर जन आंदोलन की रूपरेखा बनाकर प्रथम चरण में गांवों से लेकर जिला मुख्यालय तक प्रदर्शन किया जाएगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here