सरसौल,कानपुर।महाराजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत हांथीगांव के मजरा खजुरिहा में भारत सिंह यादव के पुत्र अनुज यादव जोताई करने के लिए ट्रैक्टर ले जा रहा था ट्रैक्टर में विमल उर्फ विक्की (14) पुत्र शिवकांत पासवान और मिथुन (16) पुत्र जुन्ना पासवान बैठा हुआ था
अचानक ट्रैक्टर का बैलेंस बिगड़ने से ट्रैक्टर पलट गया जिसमें विमल उर्फ विक्की कि मौके पर मौत हो गईं वहीं मिथुन गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे सरसौल सीएचसी उपचार हेतु भर्ती किया कराया गया महाराजपुर थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि उक्त प्रकरण की जांच की जा रही है।
