सरसौल, कानपुर।नरवल थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक ने उम्र लगभग 25 वर्ष संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली जानकारी के मुताबिक नरवल क्षेत्र के अंतर्गत दीपापुर गांव निवासी वीरू यादव पुत्र रामसिंह यादव उम्र लगभग (25) वर्षीय रविवार की शाम घर के कमरे में कुंडी के सहारे फांसी का फंदा लगाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली परिजनों ने दरवाजा खोलकर देखा तो वीरू का शव फांसी के फंदे से लटकता पाया। घटना देख परिजनों में चीख-पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और मामले की छानबीन में जुट गई। नरवल पुलिस का कहना है कि मृतक युवक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
नरवल थाना प्रभारी राजेश सिंह का कहना है कि प्रथमदृष्टया युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की बात सामने आ रही रही है। हालांकि पूरे मामले की जांच की जा रही है। परिजनों की तहरीर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।