सद्भावना परमार्थ सेवा समिति घाटमपुर द्वारा 20वें रजाई दान में 500 रजाइयां हुई वितरित,मुख्य अतिथि के रूप में घाटमपुर तहसीलदार लक्ष्मीकांत वाजपेई रहे मौजूद

0
37
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर।तहसील के चारों ओर से 25 किलोमीटर दूर तक गरीब असहाय लोगों के यहां समिति ने गांव-गांव जाकर उचित पात्र विकलांग,वृद्ध ,विधवा लोगों का चयन करके,कार्यक्रम में लगभग 1500 लोगों को भोजन करा कर रजाई एवं कपड़ा,प्रसाद वितरित किया समिति अध्यक्ष संतोष कुमार मिश्रा एवं प्रदीप कुमार मिश्रा ,उपाध्यक्ष रोहित सिंह ,आदर्श द्विवेदी, लक्ष्मण सिंह सेंगर, राकेश सिंह, राकेश तिवारी ,गोविंद ,सचिन, देवेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह रामकुमार सिंह ,एस शर्मा ,योगेश सचान,कृपा शंकर गुप्ता ,रमेश गुप्ता, पुनीत दिक्षित ,संजय अग्निहोत्री, बिल्लू होटल ,विनोद शर्मा, भारती गुप्ता सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here