कानपुर। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर ए.आर.टी प्लस केंद्र जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कानपुर के संक्रामक रोग चिकित्सालय में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में ए.आर.टी प्लस केंद्र ओत्रएस.टी, वाईआरजी केयर सी.एस.सी तथा प्रिजन प्रिवेंशन इत्यादि के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। ए आर टी प्लस केंद्र कानपुर के नोडल अधिकारी डॉक्टर एमपी सिंह सहायक मेडिसिन विभाग द्वारा बताया गया कि ए.आर.टी प्लस केंद्र कानपुर में एचआईवी से ग्रसित व्यक्तियों का इलाज एवं जांच निशुल्क सुविधा उपलब्ध कराता है। सीडी 4 की जांच प्रतिदिन ए.आर.टी सेंटर पर की जाती है इस हेतु गत वर्ष नाको भारत सरकार द्वारा नई मशीन उपलब्ध कराई गई है।
डब्लूएचओ के अनुसार संपूर्ण विश्व में लगभग 39.9 प्रतिशत पापुलेशन एचआईवी से ग्रसित है तथा एचआईवी स्टैटिसटिक्स फॉर इंडिया इन 2023 के अनुसार भारत में एचआईवी से ग्रसित व्यक्तियों की संख्या लगभग 25 लाख है तथा उत्तर प्रदेश में 1.91 लाख एचआईवी एड्स से ग्रसित व्यक्ति हैं। ए आर टी प्लस केंद्र कानपुर में अभी तक कुल 13700 पीएलएचआईवी पंजीकृत है। विश्व एड्स दिवस 2024 की थीम टेक द राइट पथ माय हेल्थ मी राइट रखी है। एक नोडल ए.आर.टी सेंटर होने के कारण यहां प्रदेश के ए.आर.टी सेंटर जैसे बांदा, जालौन, झांसी, सफई, उन्नाव, फतेहपुर व कानपुर देहात के गंभीर मरीज जिनको फर्स्ट लाइन की दवाई प्रभावशाली नहीं होती है तथा रोगियों के अवसरवादी संक्रमण से ग्रसित होने की दशा में उनके इलाज हेतु स्टेट एड्स क्लिनिक एक्सपर्ट पैनल के वरिष्ठ विशेषागों के विचार विमर्श के बाद उनको सेकंड लाइन की दवाई की रेफरल तथा मरीजों की जांच के उपरांत उपलब्ध कराई जाती है। सुविधा हेतु उनके गृह जनपद तथा हमीरपुर कन्नौज एवं फर्रुखाबाद में स्थापित लिंक ए.आर.टी केदो से भी दबाए वितरित कराई जा रही है। वहीं डॉ मनीराम गौतम वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी ए.आर.टी केंद्र ने एचआईवी से संबंधित विषय पर चर्चा की। उन्होंने एचआईवी के अन्य पहलुओं की जानकारी दी तथा ए.आर.टी केंद्र के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना कि। डॉक्टर गौतम ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति लखनऊ के सौजन्य से सामाजिक जागरूकता कैंप आयोजित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं जिसकी कार्य योजना तैयार कर ली गई है तथा दिनांक 13 और 14 दिसंबर 2024 को दो दिवसीय सामाजिक कार्य जागरूकता कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें एचआईवी से ग्रसित व्यक्तियों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जारी विभिन्न योजनाओं का लाभ दिला देना हेतु जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी। कार्यक्रम में मिशन विभाग कार्य के संकाय सदस्य जूनियर रेजिडेंट सीनियर मेडिकल ऑफिसर एवं समस्त आर्ट केंद्र तथा कानपुर ऑस्ट सेंटर बर्ग केयर एंड सपोर्ट सेंटर के प्रतिनिधियों ने अपना योगदान दिया।