कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के सभागार में एक सीपीसी (क्लीनिक पैथोलॉजिकल कॉन्फ्रेंस,) में बहुत ही दुर्लभ केस के बारे में आयोजित की गई। यह मरीज के हाथ की खून की नलियों के बहुत ही दुर्लभ कैंसर एंजियो सार्कोमा से पीड़ित थी। डॉक्टर कुश पाठक ने बताया कि 26 वर्षीय मरीज़ बिहार की है जो कि पिछले 4 वर्षों से इस दुर्लभ बीमारी से पीड़ित थी और और उसने बिहार और कोलकाता में इस बीमारी के लिए इलाज करवाया, लेकिन उसकी बीमारी ठीक होने की बजाय बढ़ती रही तथा कहीं कोई डायग्नोसिस नहीं हो पाई। तब मरीज ने कानपुर मेडिकल कॉलेज में ओंको डॉक्टर कुश पाठक को संपर्क किया। डॉक्टर कुश पाठक ने इस बीमारी के बारे में बताया की मरीज़ का ऑपरेशन किया गया जिसके बारे में उन्होंने विस्तार से बताया। वही डॉक्टर चयनिका काला ने इस बीमारी की हिस्टोपैथोलॉजिकल बायोप्सी के बारे में बताया, साथ ही डॉक्टर युगल राजपूत ने इस कैंसर से मिलती जुलती बीमारियों के विषय में जानकारी दी जो कि मरीज और डॉक्टर दोनों को भ्रमित कर सकती हैं। इस तरह की क्लीनिक आप पैथोलॉजिकल कॉन्फ्रेंस में मरीज के इलाज उसकी जांच और उसके सुधार के विषय में चर्चा की गई। तथा भविष्य में आने वाले मरीजों के इलाज में बहुत सुविधा होगी और साथ ही पीजी छात्रों के शैक्षणिक विकास में यह अत्यंत सहायक होता है ।इस सीपीसी का शुभारंभ प्राचार्य डॉक्टर संजय काला ने किया, मंच संचालन सीपीसी की सेक्रेटरी डॉक्टर लुबना खान ने किया। इस कार्यक्रम में सीपीसी की प्रेसिडेंट डॉक्टर नीना गुप्ता , पैथालॉजी विभागाध्यक्ष डॉ महेंद्र सिंह एवं अन्य विभाग अध्यक्ष एवं संकाय सदस्य तथा छात्रगण उपस्थित रहे।