कानपुर। दर्शनपुरवा स्थित श्री हनुमान मंदिर (कॉच वाला) का 14वां वार्षिकोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है,जो एक दिसम्बर सायं 5 बजे से शुरू होगा जहां शहर के सभी जनप्रतिनिधि एवं पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
वही सर्वराकार के०जी० गुप्त ने बताया कि यह हनुमान मन्दिर लगभग 250 से 300 वर्ष पुराना है जो कि (कांच वाला) के नाम से प्रसिद्ध है। हनमान जी महाराज सभी भक्तो की मनोकामना पूरी करते हैं।
यह आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ी भव्यता से मनाया जा रहा है। मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया जाएगा।
तत्पश्चात हनुमान जी का श्रृंगार आकर्षण फूलों की होली एवं प्रख्यात भजन गायक प्रदीप श्रीवास्तव के श्रीमुख से संगीतमय भजन संख्या का भी आयोजन एवं डा०डी०देवराय द्वारा विशेष प्रस्तुति भी दी जाएगी। जिसमें आप सभी सपरिवार आमंत्रित है।
इस प्रेस वार्ता में ट्रस्टी गिरधारी लाल गुप्त,सचिन आनन्द शुक्ला, देवी प्रसाद गुप्त, विध सचिव एड०अनिल कुमार चतुर्वेदी, मीडिया सचिव अश्वनी दीक्षित, संगठन सचिव तपस्या यादव,विशाल सैनी आदि मौजूद रहे।