कानपुर। अपर इंडिया शुगर एक्सचेंज जच्चा बच्चा चिकित्सालय, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, कानपुर में प्रधानाचार्य प्रो. संजय काला के दिशा निर्देश के तहत अग्निशमन से सम्बन्धित जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ संजय काला ने कहा कि आग से बचाव एवं आपातकालीन स्थिति में सही कदम उठाने का ज्ञान अत्यन्त महत्वपूर्ण है एवं जच्चा बच्चा चिकित्सालय में रोगियों एवं स्टाफ की सुरक्षा सर्वोपरि है। कार्यशाला में सह-आचार्य, डॉ दिव्या द्विवेदी ने आग से बचाव एवं रोकथाम के विभिन्न पहलुओं पर जागरुक एवं प्रशिक्षण किया। साथ ही विभागाध्यक्ष, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग, प्रोफेसर डॉ रेनू गुप्ता ने आग लगने पर प्रभावी निकासी योजना एवं आपातकालीन स्थिति में प्रतिक्रिया एवं मरीजों की सुरक्षा के विभिन्न तरीकों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य चिकित्सालय में कार्यरत कार्मिकों/ रेजीडेन्ट्स / संकाय सदस्यों को अग्निशमन उपकरणों का सही उपयोग सिखाना था। आग लगने की स्थिति में निकासी प्रक्रिया को समझाना था, आग के विभिन्न प्रकारों और उन्हे बुझाने के तरीके की जानकारी प्रदान करना उद्देश्य रहा। कार्यशाला एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम में सी.एम.एस. डॉ. अनीता गौतम, प्रोफेसर नीना गुप्ता, प्रोफेसर सीमा द्विवेदी, डॉ शैली अग्रवाल सहित सभी संकाय सदस्यों, नर्सों, कर्मचारियों, रेजिडेंट डॉक्टरों सहित लगभग 110 लोगों ने प्रतिभाग किया। इसके साथ ही फायर फाइटिंग सिस्टम जिसमें फायर एक्सटिंग्विशर, फायर अलार्म सिस्टम, पानी के हाइड्रेंट एवं स्प्रिंकलर सिस्टम को सुचारू रूप से काम करने की स्थिति की जांच एवं उसकी क्रियाशीलता का प्रशिक्षण एवं परीक्षण भी किया गया।
