नवोदित वकीलों का बैंड सेरेमनी समारोह आयोजित

0
34
Oplus_131072

फतेहपुर,यूपी।आज दिनाँक 27 नवंबर 2024 दिन बुधवार विधि क्षेत्र में कदम रखने वाले नवोदित वकीलों के सम्मान में एक भव्य बैंड सेरेमनी का आयोजन कचेरी के रामकिंकर मेमोरियल हॉल मे किया गया। इस अवसर पर एडवोकेट प्रखर सिंह (पुत्र कैलाश प्रताप सिंह)

एडवोकेट फैज़ान अहमद मून (पुत्र स्व. सिराज अहमद एडवोकेट)
कुलदीप कुमार पाण्डेय एडवोकेट** (पुत्र श्री आनंद प्रकाश पाण्डेय),
स्वप्निल सिंह एडवोकेट (पुत्र श्री मिथलेश सिंह), और
पारस मौर्य एडवोकेट पुत्र उदयभान मौर्य ने विधिवत रूप से शपथ ग्रहण की।
फैज़ान अहमद मून ने कहा, “हम सत्य और न्याय की राह पर चलते हुए समाज की सेवा का संकल्प लेते हैं।”
प्रखर सिंह ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, “हम अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे।”
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता श्री पीयूष खन्ना जी वरिष्ठ अधिवक्ता श्री बलिराज उमराव जी वरिष्ठ अधिवक्ता, बार एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश वर्मा जी,श्री कैलाश प्रताप सिंह जी पूर्व अध्यक्ष ,श्री राजकुमार मौर्य जी चेयरमैन नगर पालिका ,श्री बचाने लाल जी महासचिव ,श्री सलीम अहमद जी, श्री आनंद प्रकाश पांडे जी, श्री राजेंद्र शुक्ला जी, श्री सुरेश उत्तम जी और शहजादे वकील साहब समेत अन्य सीनियर अधिवक्ता उपस्थित रहे। सभी वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने इन नवोदित वकीलों को न्याय के पथ पर सत्य, निष्ठा और समर्पण के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ताओं और परिजनों ने नवचयनित वकीलों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और समूह फोटो के साथ हुआ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here