उन्नाव।आज 24.11.2024 को पुलिस अधीक्षक उन्नाव के कुशल निर्देशन में शासन की मंशानुसार यातायात जागरूकता माह नवम्बर के क्रम में प्रभारी निरीक्षक भवन सिंह मौर्य की अध्यक्षता में एक विशाल एन0सी0सी0 रैली निकाली गयी । रैली एन0सी0सी0 ग्राउण्ड गाँधीनगर तिराहा से प्रारम्भ होकर छोटा चौराहा होते हुये बड़ा चौराहा से वापस होकर गाँधीनगर तिराहा पर जाकर समाप्त हुई । रैली में एन0सी0सी0 कैडेट द्वारा स्लोगन लगी तख्तियाँ हाथ में लेकर यातायात जागरूकता का प्रचार प्रसार किया । एन0सी0सी0 कैडेट द्वारा दोपहिया व चार पहिया वाहन चालकों को रोक कर पम्पलेट वितरण कर यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई । रैली में उ0नि0टी0पी0 तिलक सिंह, उ0नि0टी0पी0 अनिल कुमार, प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र डा आशीष श्रीवास्तव, मु0आ0 रामप्रकाश, मु0आ0 महेश प्रसाद पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक यातायात द्वारा सभी को हेलमेट, सीटबेल्ट व ट्रैफिक नियमों का महत्व समझाया गया और सभी से अपील की गई सभी यातायात नियमों का पालन कर यातायात पुलिस का सहयोग करे । जिससे यातायात सुचारू रूप से चलता रहे व कोई भी व्यक्ति दुर्घटना का शिकार न हो ।प्रभारी निरीक्षक यातायात मय हमराही टीम द्वारा दोपहिया व चार पहिया वाहन चालकों को रोक कर पम्पलेट वितरण कर यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई । यातायात माह के तहत गाँधीनगर तिराहा पर उ0नि0टी0पी0 नसीरूद्दीन द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर दो पहिया पर तीन सवारी/बिना हेलमेट वाहन चलाना, चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट नहीं लगाये जाने वाले वाहनों एवं अन्य नियमों का उल्लंघन करने पर चालान किया गया । आज की प्रवर्तन कार्यवाही मे कुल 90 ई-चालान यातायात पुलिस द्वारा किये गये ।