बांगरमऊ,उन्नाव।क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर चल रही बाइक अचानक उछली बाइक पर पीछे बैठी महिला सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला के मृत होने की खबर सुन परिजनों मे चीख पुकार मच गई।
जानकारी के अनुसार बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खैरहन निवासी हिमांशु सिंह पुत्र राम प्रकाश अपनी मां माया 39 वर्ष को बाइक पर बैठाकर किसी काम से बांगरमऊ आ रहा था। तभी रास्ते में शुक्रवार को आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर स्थित ग्राम बहलोल पुर के निकट अचानक बाइक उछलने से पीछे बैठी मां माया बाइक से नीचे सड़क पर जा गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजन आनन-फानन मे घायल महिला को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताते हैं कि परिजन घटना की सूचना पुलिस को दिए बगैर शव लेकर अपने घर चले गए। महिला की अचानक मौत से परिजनों में चीख-पुकार मची रही।