सुरक्षा सैनिक और सुपरवाइजर पद के लिए ब्लॉक स्तर पर तिथियां हुई निर्धारित

0
45

उन्नाव।कंपनी के भर्ती अधिकारी सुभाष यादव ने बताया कि जनपद के सभी विकास खण्ड मुख्यालयो में भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद के सौजन्य से एस0आई 0एस0 इंडिया लि0 के संयुक्त तत्वाधान में बेरोजगार को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें ग्रामीण व शहरी शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करने हेतु सिक्योरिटी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया लिमिटेड (एस0 आई0 एस0 ) जो एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो भारत के अलावा विदेशों में भी सुरक्षा प्रदान करने का कार्य कर रही है इस शिविर में सुरक्षा सैनिक व सुरक्षा सुपरवाइजर की नियुक्ति की जाएगी,

जिसमें आपको बताते चले कि एस0 आई0 एस0 एक भारत सरकार की पांचवी सबसे बड़ी रोजगार उपलब्ध कराने व 31वी सबसे बड़ी सुविधा अपने कर्मचारियों को देने वाली कंपनी बन चुकी है अतः ग्रामीण व शहरी शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करने हेतु सिक्योरिटी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया लिमिटेड(एस0 आई0 एस0) द्वारा भर्ती कैंप सभी विकास खण्डों ,
में समय प्रातः 10:00 से 3: 00बजे तक भर्ती कैंप का आयोजन निम्न स्थानों पर किया जा रहा है। बेरोजगार युवकों को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार की मुहिम को साकार करने के लिए , इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी जिनकी योग्यता सुरक्षा जवान हेतु 10वीं पास, उम्र 19 से 40 वर्ष, लंबाई 165 सेंटीमीटर एवं सुपरवाइजर हेतु 12वीं पास उम्र 21 से 40 वर्ष, लंबाई 170 सेंटीमीटर, आवेदन कर सकते हैं।
जो दो पासपोर्ट साइज फोटो, दसवीं की मार्कशीट की फ़ोटो कॉपी एवं आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी के साथ उपस्थित होना है तथा चयन किये गए अभ्यर्थियों को लखनऊ ट्रेनिंग सेंटर में तथा 65 वर्ष की स्थायी नियुक्ति सरकारी संस्थान गैर सरकारी संस्थान में दी जाती है ,जहां नौकरी के दौरान पी0 एफ0, ग्रैच्युटी ,ई0 एस0 आई0, बीमा, एन्स्युरेंस, पेंसन,नौकरी के दौरान दो बच्चों को आई0 पी0 एस0 स्कूल में पढ़ाने की सुविधा नौकरी के दौरान दुर्घटना होने पर परिवार को एक लाख से लेकर छः लाख तक सहयोग राशि प्रदान की जाती है,
जिला के समस्त विकास खण्ड में
सुरक्षा सैनिक व सुपरवाइजर के चयन प्रक्रिया हेतु दिनांक
12 दिसंबर 2024 तक निर्धारित किया गया है जो इस प्रकार है,,
जिसमें 25.11.2024 गंज मुरादाबाद विकासखंड कार्यालय 26 .11 .2024 को बांगरमऊ विकासखंड 27 .11.24 को फतेहपुर 84 विकासखंड 28.11.2024 को सफीपुर विकासखंड 29. 11.2024 को मियागंज विकासखंड 30.11.2024 को हसनगंज विकासखंड 02.12.2024 को औरस विकासखंड 03.12.2024 को नवाबगंज विकासखंड 4.12.2024 को आसोहा विकासखंड 5.12.2024 को बिछिया विकासखंड 6.12.2024 को पुरवा विकासखंड 7.12.2024 को हिलौली विकासखंड 9.12.2024 को सुमेरपुर विकासखंड 10.12.2024 को बीघापुर विकासखंड 11.12.2024 को सिरोसी करन विकास खंड 12 / 12 / 2024 को सिकंदर सरोसी विकासखंड में ,शिविर के आयोजन की तिथि निर्धारित की गयी है।
जिला विकास अधिकारी एवम सेवयोजन अधिकारी ने समस्त विकास खण्ड अधिकारी को कैम्प के सफल आयोजन के लिए निर्देशित किया है तथा उक्त
तिथियां
निर्धारित की गयी है,
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि बेरोजगार अभ्यर्थियों के हित में इस प्रेस नोट को प्रकाशित करने का कष्ट करें।
एसएससीआई, एसआईएस,
रीजनल ट्रेंनिंग अकैडमी, लखनऊ न उ० प्रदेश
अधिक जानकारी के लिए
सुभाष यादव ,(भर्ती अधिकारी)
मो. 9936923820, सम्पर्क कर सकते है


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here