उन्नाव।पुरवा थाना क्षेत्र के तौसिया गांव में रहने वाली एक नवविवाहिता का घर के अंदर कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से शव लटकता मिला है घर लौटे पति ने शव देखा तो कोहराम मच गया। सूचना पर मायके पक्ष के लोग पहुंचे उन्होंने घटना को संदिग्ध बताकर आरोप लगाया है पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बता दे कि थाना क्षेत्र के तौसिया गांव के रहने वाले अमित का विवाह 8 महीने पहले मौरावां थाना क्षेत्र के बाबा खेड़ा गांव के रहने वाले महादेव की 18 वर्षीय बेटी मोनी के साथ हुआ था। शनिवार को अमित अपने साथी शिवकुमार की शादी के लिए लड़की देखने के लिए गया था। वापस लौटा तो घर के कमरे में पत्नी मोनी का फांसी के फंदे से शव लटकता देख चीखने चिल्लाने लगा। आवाज सुनकर घर में मौजूद आने लोग बाहर निकले और मोहल्ले के लोगों के भीड़ इकट्ठा हो गई। उन्होंने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। सुसाइड की सूचना पर पहुंचे पुलिस ने महिला के शव को फांसी के फंदे से उतार कर जांच पड़ताल करने के बाद पंचायतनामा की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा है उधर पति ने घटना की सूचना मायके पक्ष के लोगों को दी। बताया कि पहले भी एक दो बार बार खुद पर चाकू से वार कर चुके हैं और मायके में सुसाइड करने का प्रयास किया था किन कारणों से कदम उठाया है उसे भी जानकारी नहीं है फिलहाल पुलिस घटना को लेकर के कई पहलुओं पर जाँच प्रदान पड़ताल कर रही है।