प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने के लिए जनमानस में जागरूकता हेतु प्रेणादायक संध्या का किया आयोजन

0
68
Oplus_131072

कानपुर। एन एल के पब्लिक स्कूल एवं कानपुर नगर निगम एवं कानपुर प्लॉगर्स और यंग इंडिया का अटल घाट पर प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने के लिए जनमानस में जागरुकता लाने के लिए अनोखी और प्रेणादायक संध्या का आयोजन हुया।

इस प्लैश मॉब और प्रतिष्ठित अर्थ सेवर्स बैंड की प्रस्तुतियों को देखकर उपस्थित, जनमानस मंत्रमुग्ध होकर तालियाँ बजाकर अपनी सहमति जतायी।
इस आयोजन को कारित करने का मुख्य उद्देश्य कि लोगो के मन में पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जागरुकता बढ़ाना था। पर्यावरणीय संरक्षण के संदेशों से युक्त गीतों तथा संगीत मय प्रस्तुतियों से धरती की सुन्दरता, स्वच्छता और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण की जरूरत को भावनात्मक ढंग से प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर युवा, बच्चे, वरिष्ठ नागरिक, तथा एन एल के पब्लिक स्कूल के छात्रों के साथ-साथ कानपुर के जागरुक नागरिकों ने भरपूर आनन्द उठते हुए स्वच्छता अभियान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।
मुख्य अतिथि महेन्द्र सभरवाल पूर्व पुलिस महानिदेशक जम्मू कश्मीर, अर्चना सिंह अपर पुलिस कमिश्नर यातायात कानपुर डॉ०अभिषेक चतुर्वेदी डायरेक्टर एन एल के ग्रुप ऑफ स्कूल्स सचिता कपूर, संजीवनी व कशिश ने किया।
कार्यक्रम में पधारे हुए महानुभावों मुख्य अतिथियों एवं विशिष्ट अतिथियो का स्वागत परिचय विद्यालय की प्रधानाचार्या पल्लवी चंद्रा ने किया।
मुख्य अतिथियों के अपने सम्बोधन में कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से लोगो में पर्यावरण को बेहतर बनाने में सहयोग मिलता हैं।
कार्यक्रम का संयोजन उप प्रधानाचार्या मोना सब्बरवाल, नेहा मेहरोत्रा व स्कूल को ऑर्डिनेटर यशी दीक्षित, ज्योति पांडेय सहित समस्त स्टाफ का सक्रिय सहयोग रहा। इस अवसर पर एन एल के ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स के सभी ब्रांचो के प्रधानाचार्य भी उपस्थिति रहे।
इस अवसर पर ज्ञान सिंह, प्रियंका दिवेदी, रुमा चतुर्वेदी, अर्चना,फातिमा डिसिल्वा, अवधेश त्रिपाठी,कवलजीत कौर, अमिता कालरा,मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी और आनंद कुमार आदि
उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here