विद्यालय में “उड़ान थीम” कार्यक्रम पर आधारित वार्षिकोत्सव समारोह का किया गया आयोजन

0
48
Oplus_131072

लखनऊ। रेड रोज ग्रुप ऑफ स्कूल की शाखा में आज हर्षोल्लास के साथ विद्यालय में ‘उड़ान थीम’ कार्यक्रम पर आधारित वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया।

वार्षिकोत्सव समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मोहनलालगंज विधायक अमरेश कुमार, विद्यालय संरक्षक व संस्थापक आर सी मिश्र,प्रबन्ध निदेशक डॉ०प्रशान्त कुमार मिश्रा,अध्यक्षा स्मिता मिश्रा एवं समस्त शाखाओं की प्रधानाचार्या व गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।


सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया गया।
विद्यालय की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए प्रधानाचार्या ने नई शाखा के दिनों दिन प्रगति का वर्णन करते हुए विधायक द्वारा विद्यालय की प्रगति में सहयोग देने के लिए धन्यवाद देते हुए उनके जीवन पथ का वर्णन किया।
तत्पश्चात विद्यालय के बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ क्रमशः आहा टमाटर बड़े मजेदार,आज है संडे,बेबी शार्क आदि कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया,तथा दूसरी ओर “है ठान लिया हमने “सोशल मीडिया अवेयरनेस, ओल्ड एज होम,वक्त की कसौटी आदि प्रेरणास्पद कार्यक्रमों ने जीवन की सच्चाई से अवगत कराते हुए सदैव आगे बढ़ने का संदेश दिया।


कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि,प्रबंध समिति के समस्त सदस्यों,अभिवावकों को धैर्य पूर्वक एवं सहयोग के साथ सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करने के लिए सहृदय धन्यवाद दिया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here