एक और हुआ पुलिस की गोली से लंगड़ा, मोटरसाइकिल से गिरने के बाद लुटेरे ने की फायरिंग

0
26

उन्नाव।पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में लखनऊ का एक लुटेरा गिरफ्तार हुआ है। जिसने पुलिस पर फायरिंग की थी। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी ने बताया कि लुटेरे की हालत खतरे से बाहर है। उसे स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
अपाचे मोटरसाइकिल से भाग रहे लुटेरे ने गिरने के बाद पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में लुटेरे को गोली लगी। जिसे पुलिस ने स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।‌ गोली लगे लुटेरे पर आरोप है कि उसने बाइक सवार पति-पत्नी को धक्का देकर पर्स छीन लिया था। जिसमें ज्वेलरी और मोबाइल फोन भी रखा था। इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया था। आज सुबह हुई मुठभेड़ लुटेरे को गोली लगी। जो लखनऊ के दुब्बगा का रहने वाला है। घटना अजगैन थाना क्षेत्र की है।
इस सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अखिलेश सिंह ने बताया कि बीते 29 अगस्त को संतोष कुमार पुत्र बाबूलाल निवासी केवाना अजगैन के साथ लूट की घटना हुई थी। घटना के समय वह अपनी पत्नी उमा और बेटी के साथ बाइक से लखनऊ से वापस घर आ रहे थे। अजगैन थाना क्षेत्र के नवाबगंज के पास पीछे से आए बाइक सवार दो व्यक्तियों में धक्का दे दिया। जिससे वह मोटरसाइकिल से गिर पड़े। लुटेरे पत्नी का पर्स छीन कर भाग गए। जिसमें ज्वेलरी और मोबाइल फोन भी था।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया था। आज सुबह कोका-कोला फैक्ट्री तिराहे के पास बिना नंबर के अपाचे गाड़ी दिखाई पड़ी। रोकने का इशारा करने पर बाइक सवार भागने लगा। पुलिस के पीछा करने पर बाइक सवार गिर पड़ा। इसके बाद उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने लुटेरे को गोली मारी। जो उसके पैर में लगी।‌ जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज में भर्ती कराया गया है।अपर पुलिस अधीक्षक के अनुसार पूछताछ में लुटेरे का नाम अयान उर्फ शरीफ पुत्र इलियास निवासी बारवां कला बसंत कुंजी योजना सेक्टर पी हरदोई रोड दुब्बगा थाना दुब्बगा लखनऊ बताया। उसने बताया कि 29 अगस्त की घटना को उसने ही अंजाम दिया था। जिसके पास से एक तमंचा 12 बोर के दो खोखा, एक फंसा हुआ का कारतूस, 4300 रूपए, मोबाइल, फोन और अपाचे मोटरसाइकिल बरामद हुई है। जिसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here