छात्रों को बिल्डर्स इकोल डि इंजीनियर्स कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया से कराया गया अवगत

0
30

कानपुर। डी० पी० एस० कल्याणपुर में एक ऐतिहासिक आयोजन हुआ। जहां मुख्य अतिथि डॉ. गुईलौम कारपेंटीयर रहे जो बिल्डर्स इकोल डि इंजीनियर्स, फ्रांस के अन्तर्राष्ट्रीय संबंधों के निदेशक हैं और विशेष अतिथि के रूप में प्रोफेसर सउद अफजल आई० आई० टी० खड़गपुर के सिविल इंजीनियर विभाग के प्रमुख वह भी उपस्थित थे।

गुईलौम ने भारत तथा फ्रांस के रिश्तों को और सुदृढ़ करने के लिए डी० पी० एस० कल्याणपुर के छात्रों को बिल्डर्स इकोल डि इंजीनियर्स कॉलेज में सीधे प्रवेश देने की प्रक्रिया से अवगत कराते हुए उन्होंने भारत तथा यहाँ के विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहाँ के छात्र योग्य है, तथा यहाँ की शिक्षा प्रणाली उच्च स्तर की है।
चीफ बिजनेस हेड दानिश शमीम ने बताया कि डॉ. गुइलौम ने इंजीनियरिंग के महत्व और इसकी भूमिका पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को बताया कि इंजीनियर एक ऐसा क्षेत्र है जो दुनिया भर की तकनीकी विकास और नवाचार के लिए जिम्मेदार है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ० रिचा प्रकाश ने डॉ.गुईलौम को धन्यवाद करते हुए उनके इस सराहनीय कार्य हेतु आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर डॉ. मोहम्मद साऊद अफजल,फरहान,दानिश शमीम आदि लोग मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here