इण्डियन आर्थाेपेडिक्स एसोसियेशन ने आयोजित किया यू०पी०पी०जी०आई०सी०एल० कार्यक्रम

0
22
Oplus_131072

कानपुर। इण्डियन आर्थाेपेडिक्स एसोसियेशन के निर्देशन में उ0प्र0 आर्थाेपेडिक्स एसोसियेशन के तत्वाधान में सैफाई आर्थोपेडिक्स एसोसियेशन द्वारा दिनांक 16 नवम्बर से 1 नवम्बर 2024 को आर्थाेपेडिक्स विभाग उत्तर प्रदेश यूनिवसिर्टी ऑफ मेडिकल साइन्स, सैफई इटावा द्वारा यू०पी०पी०जी०आई०सी०एल० एवं 2024 को आयोजन किया गया। आयोजन में जयपुर, दिल्ली, बी०एच०यू०, वाराणसी, ए०एम०यू० अलीगढ़, केजीएमयू, लखनऊ, आर०एम०एल० इनस्टियूट ऑफ मेडिकल साइन्ना, लखनऊ, यू०पी०यू०एम०एस० सैफई, एम्स गोरखपूर, एम्स राय बरेली की फैकल्टी के साथ 110 पी०जी० छात्रों ने प्रतिभाग किया। आये हुए समस्त गेस्ट फैकल्टी द्वारा अपने व्याख्यान प्रस्तुत किये गये। इसी क्रम में जी०एस०वी०एम० मेडिकल कालेज, कानपुर के अस्थि रोग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो० डा० संजय कुमार एवं संकाय सदस्यों डा चन्दन कुमार, प्रो डा० रोहित नाथ एवं डा० हर्ष प्रताप सिहं ने प्रतिभाग किया तथा अपने व्याख्यान प्रस्तुत किये। समस्त मेडिकल कालेजों से आये पी०जी० छात्रों ने आगामी क्लीनिकल परीक्षा में दिये जाने वाले मरीजों को चिकित्सकों के समक्ष प्रस्तुत किया, जिसमें पी०जी० छात्रों की प्रस्तुति प्रतिभा एवं ज्ञान का आकलन किया गया। मेडिकल कालेज कानपुर से पीजी छात्र डा० अखण्ड प्रताप सिहं, डा० अरविन्द कुछ पटेल, डा० सनब्बर अली, डा० शोभित कुमार, डाः अभिषेक भास्कर तथा डा० आशुतोष चौरसिया द्वारा फेस प्रस्तुत किये। डा० अखण्ड प्रताप सिहं द्वारा प्रस्तुत चार क्लीनिकल प्रस्तुतियों को समस्त शिक्षकों द्वारा सराहा गया तथा उन्हे सर्वश्रेठ पी०जी० लॉग केस एवार्ड से सम्मानित किया गया।
विभागाध्यक्ष प्रो० डा० संजय कुमार ने इसका श्रेय अपने विभाग के समस्त संकाय सदस्यों को दिया, जिनकी कड़ी मेहनत के कारण जी०एस०वी०एम० मेडिकल कालेज के पी०जी० छात्रों ने प्रदेश ही नहीं देशभर से आये पी०जी० छात्रों के बीच सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, और यह सम्मान प्राप्त किया। विभागाध्यक्ष ने सभी पी०जी० छात्रों को आगामी कनीनिकल परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की कामना करते हुए सभी को बधाईयों दी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here