अमौली,फतेहपुर।चर्चाओं में चल रहे है चाँदपुर थाना क्षेत्र के अमौली चौकी व दपसौरा के अलग अलग करखास अपनी अपनी बीट संभाल कर ओवर लोड ट्रैक्टरों को अवैध एंट्री फ़ीस तय कर के लोकेशन देकर निकालने में उलझे हुए है।इस तिकड़म में फंसे खाकी के खेल के आगे जिला प्रशासन के निर्देश भी दरकिनार हो चुके है,थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों में मोरंग से लदे ओवर लोड ट्रैक्टर ग्रामीण क्षेत्रो की सड़को को छलनी कर राजस्व विभाग को खुली चुनौती दे रहे है तो दूसरी तरफ यही ओवर लोड वाहन गांव की गलियों में फर्राटा भर कर बड़ी दुर्घटनाओं को भी दावत दे रहे है।जिन्हें लगाम लगाने में तहसील प्रशासन सहित इलाकाई पुलिस कार्यवाही न कर उन्हें संरक्षण दे रही है।आखिर ऐसी कौन सी वजह बन कर रह गयी। की कार्यवाही न होने के पीछे किसका हाथ किसकी संरक्षण में अवैध ओवर लोड परिवहन क्षेत्र में पैर पसार कर बन गया नासूर।जिला प्रशासन की बात करे तो कार्यवाही के लिए एक्स पोर्टल पर ओवर लोड परिवहन का वीडियो वायरल पर संबधित थाने चाँदपुर कार्यवाही के निर्देश तो दिए लेकिन कार्यवाही के नाम पर सिर्फ खाकी के खेल में सिस्टम बनाकर तिकड़म के जाल में फंसे इलाकाई प्रशासन सिर्फ खाना पूर्ति कर इलाकाई पुलिस मलाई खाने में जुटी हुई है।जब की अमौली कस्बे सहित दपसौरा, चाँदपुर,कहिंजरा, गौरी अवाजीपुर,धाना, मवई,मदरी,औंरा,मकन्दीपुर गांव में रात दिन अवैध परिवहन को बढ़ावा देकर कर बिना रोकटोक के बेखौफ रूप से आज भी ओवर लोड ट्रैक्टर व डंफर फर्राटा भरते नजर आते है।ग्रामीण क्षेत्रों में यही ओवरलोड वाहनों से बड़ी दुर्घटनाये आय दिन होना आम बात हो चुकी है इसके बावजूद भी शासन प्रशासन की बड़ी कार्यवाही करने में जिम्मेदारो के कानों में जू नही रेंगी है।
चाँदपुर थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह ने बताया अवैध परिवहन की सूचना खनिज विभागीय अधिकारियों को देदी गयी है जल्द ही टीम के साथ बड़ी कार्यवाही की जायेगी।