अमौली,फतेहपुर।विकासखंड में बलदेव गिरी पाठशाला इंटर कॉलेज के खेल मैदान में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के लिए एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।जिसमें बच्चो ने अपनी खेल दक्षताओं के माध्यम से उपस्थित आमजनमानस को आश्चर्यचकित कर दिया। खंड विकास अधिकारी सुरेश कुमार शिवहरे बल्देवगिरी पाठशाला इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य दुर्ग विजय राय ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पूजन अर्चनकर व संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की। संचालन शिक्षक उमेश कुमार त्रिवेदी ने किया। बच्चों ने भी प्रात:काल से विभिन्न प्रतियोगिताओं मे अपनी मेधाओं तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों एवं शिक्षकों की जमकर तालियाँ बटोरी।सरस्वती वंदना के बाद शुरू हुई प्रतियोगिताओ मे प्राथमिक स्तर 50 मीटर में बालक वर्ग में कंपोजिट भिखनीपुर के यशवीर सिंह तथा बालिका वर्ग में कंपोजिट गोहरारी की रश्मी 100 मीटर में कंपोजिट अमौली के आकाश बालिका में कंपोजिट गोहरारी की अंशिका यादव,200 मीटर में कंपोजिट बंबुरिहापुर के आकाश सिंह तथा बालिका वर्ग में अमौली प्रथम की हिमांशी तथा 400 मीटर में आकाश सिंह व रश्मि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में कंपोजिट बंबुरिहापुर के आकाश सिंह ने तथा कंपोजिट गोहरारी की छात्रा रश्मि ने चैंपियनशिप प्राप्त कर इतिहास रच दिया।तथा लंबी कूद में प्राथमिकस्तर में आकाश सिंह एवं रश्मि तो जूनियर स्तर में प्रांशु और यामिनी ने बाजी मारी। जूनियर वर्ग में बालक संवर्ग में कंपोजिट देवरी बुजुर्ग के प्रांशु ने बालिका वर्ग में कंपोजिट रुसिया की यामिनी ने बाजी मारी और चैंपियनशिप जीत ली।समापन सत्र में सभी विजेता बच्चों एवम रंगोली निर्माण टीम की शिक्षिका शुभा देवी एवं बच्चियों को खंड विकास अधिकारी सुरेश कुमार शिवहरे व खंड शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार पाल ने प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए। उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि क्रीड़ा प्रतियोगिताओं से स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के साथ बच्चों में समानता का भाव आता है। वे टीम भावना से काम करना सीख जाते हैं, वह अपनी हार को स्वीकारना एवं अपने से बड़ों का आदर करना सीख जाते हैं। और इन प्रतियोगिताओं से ही गुरु के प्रति श्रद्धा का भाव और भी निखरता है। खंडशिक्षाअधिकारी ने खेलों को जीवन का आधारभूत तथ्य स्वास्थय के लिए अत्यधिक लाभदायक जीवनदायी सार बताया, और कम समय में कार्यक्रम आयोजन समिति के शिक्षक सदस्यों को सफल आयोजन की बधाई दी। कार्यक्रम में मुख्यरूप से नागेश प्रतापसिंह,वीरेंद्र सचान,प्रदीप शुक्ला,कमल किशोर , सहित शिक्षक संघ के योगेंद्र सिंह गोली, डॉ प्रशांत पांडेय,दयाराम गौतम, सहसंयोजक कुमार मीनाक्ष देव,शुभा देवी,अम्बे सचान,ममता देवी ब्लॉक व्यायाम शिक्षक आदित्य पांडेय,महावीर वर्मा,कुलदीप तिवारी,अनुज दुबे, शैलेंद्र सचान,मयंक कटियार,रामनाथ, मो रशीद के साथ पूरे ब्लॉक के शिक्षक शिक्षिकाए बच्चे उपस्थित रहे।