कस्बे में अवैध स्टैण्ड लगाकर फर्राटा भर रहे डग्गामार वाहन

0
28
Oplus_131072

बिंदकी,फतेहपुर।चांदपुर थाना क्षेत्र के अमौली कस्बे के मेन चौराहे पर दर्जनों डग्गामार वाहन खड़ा कर के सवारियों को भर कर दिन भर फर्राटा भरते नजर आते है जो प्रतिदिन कस्बे से कानपुर के लिए फर्राटा भरते है।बता दे की अमौली कस्बे के चौराहे में दर्जनों ओमिनी, इको गाड़ियां सड़क पर खड़ी करके अवैध स्टैण्ड बना कर प्रतिदिन सुबह से ही सड़क जाम कर,कस्बे में लगने वाले जाम का कारण ये डग्गामार वाहन बन रहे है।अवैध स्टैंड के कारण कस्बे वासी प्रतिदिन जाम के झाम से गुजरने को मजबूर है तो।हैरत की बात यह है की कस्बे में ही चौकी होने के बावजूद स्थानीय पुलिस डग्गामार वाहनों व सड़क पर खड़े वाहनों को न हटवा व कार्रवाही न करने की बजाय अनभिज्ञता जता रही है।कार्यवाही न होने से पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध बनी हुई है।जब की बीते दिनों में हुई दुर्घटनाओं के अपेक्षाकृत यही वाहन बड़ी अनहोनी व दुर्घटनाओ का कारण आज भी बने हुए है।जब की औपचारिकता दिखाते हुए सप्ताह दिन पहले अमौली चौकी इंचार्ज ने आधा दर्जन वाहनों को पकड़ कर चालान की कार्यवाही कर खानापूर्ती कर छोड़ दिया था।इसके चन्द्र दिनों में ही डग्गामार वाहनों का खेल अवैध स्टैंड सजाकर दिन भर फर्राटा भरते नजर आ रहे है।

इस बावत थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह ने बताया दिखवाकर कार्यवाही की जायेगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here