कानपुर। बाबा खाटू श्याम जी के प्राकट्योत्सव के अवसर पर दादा नगर औद्योगिक क्षेत्र में आयोजित विशाल भण्डारे का शुभारम्भ करके भक्तों और आगंतुकों को प्रसाद वितरण किया।
कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी अर्थात देवउठनी एकादशी के दिन बाबा खाटू श्याम का जन्मोत्सव मनाया जाता है।
हिन्दू धर्म के अनुसार, खाटू श्याम जी ने अपनी वीरता और त्याग के कारण द्वापरयुग में श्री कृष्ण से वरदान प्राप्त किया था। कलयुग में उनके नाम श्याम से पूजे जाएंगे। बर्बरीक जी का शीश खाटू नगर (वर्तमान राजस्थान राज्य के सीकर जिला) के मन्दिर में स्थित है, इसलिए उन्हें खाटू श्याम बाबा कहा जाता है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप विजय कपूर,गोपाल सदाना, विकास सदाना,गुरविन्दर सिंह गप्पी,सुनील नारंग, सुधाकर दीक्षित,विक्की तनवानी,निखिल गुप्ता,सुशील गुरूबक्शानी, हरेन्दर सिंह डिम्पल,सोनू मोटवानी, मयूर पिपलानी, अशोक दुबे,विपुल त्रिवेदी,मोनू तिवारी,यशपाल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।