पुलिस क्षेत्राधिकारी बताकर फोन पर युवक को ठगने का किया प्रयास

0
30

उन्नाव।साइबर ठग भोले-भाले लोगों से पैसे ऐंठने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। ठग ने अपने को पुलिस क्षेत्राधिकारी बताकर नगर के युवक को ठगने का प्रयास किया।

बांगरमऊ नगर के मोहल्ला गोंडा टोला निवासी असद अंसारी पुत्र इस्तियाक हुसैन द्वारा कोतवाली पुलिस को सौंपे गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि बीते बुधवार को साइबर ठग ने उसके मोबाइल पर अपने को पुलिस क्षेत्राधिकारी बताया और हड़काते हुए कहा कि तुम अश्लील वीडियो देखते हो। पीड़ित के अनुसार ठग ने उसे जेल भेजने की धमकी देते हुए कहा उसके इसी मोबाइल नंबर पर तुरंत पैसे भेज दे। अन्यथा उसे जेल भेज दिया जाएगा। कोतवाली में जानकारी करने के बाद उसे एहसास हुआ कि अज्ञात साइबर ठग उसे ठगने की कोशिश कर रहा था। पीड़ित ने मोबाइल नंबर बताकर ठग के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठाई है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here