संवाददाता,घाटमपुर।सजेती थाना क्षेत्र शुक्रवार शाम 8 बजे आनूपुर – बरीपाल रोड आनूपुर एक पेट्रोल पंप के पास दो बाईकों में अज्ञात वाहन टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया जिससे एक बाइक पर सवार जीत पुत्र जितेन्द्र कुमार 26 निवासी आनूपुर की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा गाँव का साथी अमन पुत्र संतराम 23 गंभीर घायल हो गया जिसे घाटमपुर सीएचसी से जिलास्पताल कानपुर रेफर किया गया है दूसरी बाइक सवार हमीरपुर निवासी अज्ञात घाटमपुर सीएचसी में दम तोड़ दिया साथी अज्ञात जिसे आई मामूली चोट मौके से फरार हो गया पुलिस अज्ञात मृतक की शिनाख्त में जुटी है खबर लिखे जाने तक शिनाख्त नहीं हो पाई है पुलिस का मानना है कि दोनों बाइक आमने सामने भिड़ी हैं! थाना प्रभारी कमलेश राय ने बताया कि सूचना मिली थी अज्ञात मृतक की शिनाख्त की जा रही है अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।