17 नवंबर को सामुहिक विवाह समारोह के उपलक्ष्य पर प्रेस वार्ता का आयोजन कर दिया विस्तृत जानकारी

0
24
Oplus_131072

कानपुर।अग्रहरि समाज कानपुर महानगर द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन कानपुर प्रेस क्लब में किया गया।

अग्रहरि समाज के अध्यक्ष सत्य प्रकाश गुप्ता ने आगामी 17 नवंबर दिन रविवार को आनंदपुरी स्थित ग्राउंड में शाम को समाज द्वारा कराये जा रहे 51 जोड़ों का भव्य एवं विशाल सामूहिक विवाह महायज्ञ के बारे में विस्तृत्व जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि यह समाज द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह का पांचवां कार्यक्रम है।
नगर प्रवक्ता प्रेम चंद्र गुप्ता ने बताया की सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पूरे उत्तर प्रदेश से लगभग दस हजार लोगों के भाग लेने की सम्भावना है तथा नगर के समस्त जन प्रतिनिधि, उद्योगपति एवं वरिष्ठ व्यापारी शामिल होंगे जिसके लिए सभी के भोजन की भी व्यवस्था भी की गई है।
कार्यक्रम संयोजक प्रमोद अग्रहरि बॉर्डर, रमाकांत अग्रहरि,कमलेश अग्रहरि ने बताया कि सभी 51 जोड़ों का सामूहिक जयमाल होगा जिसमें 51 जोड़े अलग-अलग हवन कुंड व मंडप लगाए जायेंगे। जिसके पश्चात यज्ञ व फेरों का कार्यक्रम होगा। समस्त वैवाहिक कार्यक्रम विद्वान आचार्यों द्वारा मंत्रोचार के साथ संपन्न कराये जायेंगे, जहां समाज के सभी पदाधिकारियों की मौजूदगी में प्रातःकाल विदाई का कार्यक्रम होगा। जिसमें सभी जोड़ों को अवस्यक्तानुसार समस्त घरेलु सामान, कपडे व आभूषण भेंट किये जायेगें। जिसमें भारी भीड़ की सम्भावना को देखते हुए किसी को स्वास्थ्य सम्बंधित कोई समस्या न हो इसके लिए रामा हॉस्पिटल/रिसर्च सेंटर द्वारा एक विशाल स्वस्थ कैंप का भी आयोजन किया जायेगा।
इस मौके पर नगर अध्यक्ष सत्यप्रकाश गुप्ता (पप्पू), नगर प्रवक्ता प्रेम चंद्र गुप्ता, प्रमोद अग्रहरि बॉर्डर, विजय अग्रहरि बूंदी वाले, महामंत्री धीरज अग्रहरि, हरिओम अग्रहरि सोनू, रमाकांत अग्रहरि, राजकुमार अग्रहार भोला, उमेश अग्रहरि तथा सामूहिक विवाह कार्यक्रम के संयोजक कमलेश अग्रहरि इत्यादि वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here