दीवार में सेंधकर 10 हजार नकदी सहित लाखों के जेवरात चोरी सोते रहे परिजन

0
27
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर।सजेती थाना क्षेत्र गांव मदुरी के मंजरा बेरिया में बुधवार बीती रात चोरों ने घर के बाहर दीवार में सेंध कर अंदर कमरे की दीवार में सेंध कर 10 हजार की नकदी सहित लखभग पांच लाख के जेवरात पार कर दिया परिजन सोते रहे सुबह जागे परिजनों ने घर का बिखरा सामान देखकर डायल 112पर सूचना दी मौके पहुंची सजेती पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की है,चोरी जेवरातों में बेरिया निवासी नीलू सिंह पत्नी श्रवण कुमार के घर रह रहे नीलू सिंह के भाई बांदा निवासी छोटे भाई कैलाश के भी हैं! जो कि घटना के दो दिन पहले अपने गांव बांदा चला गया था दोनों परिवारों के चोरी जेवरात में दो चैन सोने की 10ग्राम, दो जोड़ी कान बिजली 16ग्राम, दो जोड़ी कान झुमकी 02 अंगूठी 08ग्राम, एक मांग बेंदी 03ग्राम, दो मंगल सूत्र 08ग्राम, चांदी के 2दो कमर कंधनी दो जोड़ी 400ग्राम दो जोड़ी पायल सहित लगभग पांच लाख की ज्वैलरी चोरी हो गई सुबह ग्रामीणों ने गांव से 500 मीटर दूरी पूर्व की ओर पगडंडी झाड़ी के पास चोरी जेवरात के खाली डिब्बे,खाली पर्स और महिला का श्रम कार्ड मिला है!सजेती थाना क्षेत्र गांव बेरिया निवासी नीलू सिंह पत्नी श्रवण कुमार ने सजेती पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके घर में दीवार में सेंध कर कमरे में कलसा में रखे पर्स सहित 10 हजार रुपए व बक्से में रखे दो जोड़ी जेवरात चोरी हो गए! पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है! ग्रामीणों का नाम न लिखने पर आरोप है कि पुलिस केवल जिस पर संदेह हो उसको बताओ रट रही है अपनी जांच कुछ नहीं कर रही है! सजेती थाना प्रभारी कमलेश राय ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज डॉग स्क्वायड बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए हैं बहुत जल्द ही चोरी घटना का खुलासा किया जाएगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here