कानपुर। हर्ष नगर स्थित वरिष्ठ समाजवादी नेता अनिल सोनकर वारसी ने शिवपाल यादव से अपने निवास पर शिष्टाचार भेंट की जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ।
सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत चुन्नीगंज स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। उन्होंने नसीम सोलंकी के पक्ष में चुनाव प्रचार भी किया।
आपको बता दें कि सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के चुनाव प्रचार में कानपुर पहुंचे। शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपाई खुद सबसे बड़े दंगाई हैं लोगों पर झूठे मुकदमे लगाकर जेल में डाला जा रहा है।
उन्होंने वर्तमान सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बाबा भेष बदलकर झूठ बोल रहे हैं। जब-जब जरूरत पड़ी है तो सपा ने अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की मांग भी की है तथा अत्यधिक आवश्यकता होने पर कठोर कार्रवाई भी की है। वहीं आज दलित वोटरों के पास पहुंचे शिवपाल को उनका जोरदार समर्थन मिला।
कानपुर सीसामऊ सीट पर करीब 60 हजार दलित वोटर को पक्ष में करने के लिए सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने आज प्रचार किया। राजनीतिक गलियारों की माने तो सपा ने योगी की जनसभा के पश्चात ही शिवपाल यादव को मैदान पर उतारा है। वहीं शीघ्र ही अखिलेश यादव भी जल्द सीसामऊ में रोड शो और जनसभा कर सकते हैं।
योगी ने जिस तरह से बटोगे तो कटोगे का बयान दिया है उस पर शिवपाल ने कहा कि सपा ने हिंदू और दलित वोटरों को अपने पक्ष में करना शुरू कर दिया है।
इस मौके पर अनिल सोनकर वारसी (जिला उपाध्यक्ष ग्रामीण), राजा सोनकर, सुनील सोनकर, एड०अश्वेद्र सोनकर वारसी, संजय सोनकर,लाला,शुभम राजपूत,मयूर सोनकर,प्रत्यूष सोनकर, समर, अमान सिद्की, आदिल, राजेश यादव सहित समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी, सदस्य और क्षेत्रीय नागरिक गण मौजूद रहे।