कानपुर। बर्रा स्थित एमआईजी रतनलाल नगर साउथ गैलेक्सी के सामने डॉ. रूपा आई क्लिनिक परिसर में सीजन के पहले रविवार को नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर कैम्प लगाया गया। शिविर कैम्प मे करीब दो सौ से अधिक लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया। जिसमें आये हुए मरीजों को नि:शुल्क जरूरी दवाएं, ड्राप आदि सामग्री नि:शुल्क वितरित की गईं।
वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. रूपा सिंह ने बताया कि आज के समय में लोग खाली समय में खेलने व परिवार को समय देने की बजाए फोन का इस्तेमाल करते हैं, जिसकी वजह से उनकी आंखों पर काफी असर पड़ता है। साथ ही अधिकतर लोगों को डॉक्टर ने चश्में पहनने की सलाह दी।
शिविर का शुभारम्भ करते हुए डॉ रूपा ने बताया कि आंख शरीर के सभी अंगों में से सबसे अधिक संवेदनशील अंग है। इसलिए परेशानी होने पर तत्काल डॉक्टर को दिखाकर उनके बताए सुझाव का पालन करना चाहिए।
डॉ रूपा ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इस तरह के कैंप समय समय पर आयोजित किए जाते है,जिससे लोगों को घर के पास समय पर इलाज उपलब्ध कराया जाता है। कई बार लोग दिक्कत होने के बावजूद डॉ. के पास नहीं जाते है। ऐसे में उनकी बीमारी बढ़ जाती है। इस तरह के कैंप में लोग जांच कराने आते हैं,जहां पर जांच में गंभीर मरीजों का इलाज भी कराया जाता है,ताकि उनकी आंखों को बचाया जा सके। इसके बाद शिविर में आए लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया।
तत्पश्चात विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए लोगों को मोतियाबिंद व आँखों के पर्दे की आधुनिक मशीनों द्वारा नि:शुल्क जांच करके सभी को नि:शुल्क दवाई वितरण किया गया।