उन्नाव।आज भारतीय कृषि अनुसंधान केंद्र वीरेंद्र कुमार सिंह कृषि विज्ञान केंद्र धौरा,उन्नाव की 25 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के विजय द्वार का उद्घाटन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पश्चात कृषि विज्ञान केन्द्र के विपणन इकाई एवं गृह विज्ञान विभाग इकाई का अवलोकन एवं राज्य सरकार द्वारा स्थापित हाईटेक नर्सरी (वेजीटेबल सीडलिंग उत्पादन इकाई) का लोकार्पण एवं उद्घाटन किया।कार्यक्रम में आयोजित कृषक गोष्ठी का उद्घाटन कर दीप प्रज्ज्वलित किया व किसान मेला, कृषि प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं उपस्थित किसान भाइयों को संबोधित किया। साथ ही पृथ्वी स्मारिका पुस्तिका का विमोचन किया।केन्द्र के संस्थापक अध्यक्ष श्री रमेश कुमार सिंह जी के नेतृत्व में जिले के किसान भाइयों के उत्थान के साथ ही साथ उनकी आय को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयत्नशील है और अपने प्रयास में सफलता भी प्राप्त की है। कृषि विज्ञान केन्द्र, विगत 25 वर्षों में अनुकरणीय परीक्षण, प्रथम पंक्ति प्रदर्शन, प्रशिक्षण, गोष्ठी, किसान मेला इत्यादि अनेकों माध्यमो के द्वारा उन्नाव जनपद के कृषको के प्रक्षेत्र पर कृषि की नवीनतम तकनीकी को पहुंचाकर कृषक समाज के उत्थान हेतु निरन्तर कार्य कर रहा है, तथा ऊसर भूमि को उपजाऊ बनाने के विशेष प्रयत्न भी केन्द्र द्वारा लगातार किया जा रहा है जिसमें कृषको की लगभग 1265 हे0 ऊसर भूमि को उपजाऊ बनाने में सफलता हासिल की है।इस अवसर पर श्री रमेश कुमार सिंह जी अपर महाधिवक्ता, उ. प्र. शासन,डॉ० यू० एस० गौतम जी, उपमहानिदेशक भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, डॉ० शैलेश कुमार मिश्रा जी निदेशक प्रशासन एवं प्रसार, श्री संजय भल्ला जी, श्री सर्वश कुमार जी, संयुक्त निदेशक उद्यान, श्री मोहित कुमार सिंह जी अध्यक्ष, कृषि विज्ञान केन्द्र, श्री सुरेन्द्र राम भास्कर जी जिला उद्यान अधिकारी, डॉ० रत्ना सहाय जी, संचालनकर्ती सहित किसान बंधु उपस्थित रहें।