सरसौल,कानपुर।महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत, पुरवामीर साइंस सिटी के बगल में सेवानिवृत्ति दरोगा ब्रह्मानंद मिश्र का मकान है जिसमें ताला लगा हुआ था, चोरों ने बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर सामान चोरी किया, सेवानिवृत्ति दरोगा के द्वारा पुलिस को बताया गया कि चोर मकान में रखा जनरेटर सबमर्सिबल पंप , स्टार्टर तार सहित अन्य सामग्री चोरी कर ले गए हैं सेवानिवृत्ति दरोगा की शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
