भिंड,मध्य प्रदेश। का 69वां स्थापना दिवस भिण्ड जिले में हर्षोल्लास के साथ एवं समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव ने निराला रंग विहार मेला ग्राउण्ड भिण्ड में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में राष्ट्रध्वज फहराकर, मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर उन्हें नमन किया।
इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष श्री देवेन्द्र सिंह नरवरिया, नगर पालिका भिण्ड उपाध्यक्ष श्री भानुप्रताप सिंह भदौरिया, पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव, अपर कलेक्टर श्री एलके पाण्डेय, एसडीएम भिण्ड श्री अखिलेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ “मध्यप्रदेश गान” के साथ हुआ। शासकीय उ.मा.वि. क्रमांक 02 की छात्राओं द्वारा मध्यप्रदेश का लोक नृत्य राई की प्रस्तुति दी गई। उसके पश्चात शासकीय उत्कृष्ट उमावि क्रमांक 01 की छात्राओं द्वारा शुभ दिन आयो रे गीत पर प्रस्तुति दी गई।
मैराथन दौड़ एवं प्रभात फेरी का हुआ आयोजन
मध्यप्रदेश के 69वें स्थापना दिवस के अवसर पर स्कूली छात्र/छात्राओं के द्वारा मैराथन दौड़ को शासकीय उत्कृष्ट उमावि क्रमांक-01 से एसडीएम भिण्ड श्री अखिलेश शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के तहत् आयोजित गतिविधियों में स्कूली बच्चों द्वारा शासकीय उत्कृष्ट उमावि क्रमांक 01 भिण्ड से अवंतीबाई चौराहा तक मैराथन दौड़ एवं प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।