उन्नाव।बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के हरदोई मार्ग पर बीती शाम तेज रफ्तार अनियंत्रित कंटेनर ने सामने से आ रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक सवार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। चालक कंटेनर छोड़कर भाग निकला। दुर्घटना के बाद मृतक के परिजनों के साथ ग्रामीणों ने उन्नाव हरदोई मार्ग को अवरूद्ध कर दिया।
कोतवाली क्षेत्र की सीमा पर स्थित ग्राम सुल्तानपुर निवासी विनय पुत्र रामचंद्र कस्बा गंजमुरादाबाद में फ़ोटो कापी की दुकान के साथ ही लोक वाणी केंद्र चलाता है। वह आज रविवार को अपनी दुकान बंदकर बाइक से अपने घर जा रहा था। रास्ते में देर शाम ग्राम सुल्तानपुर के निकट विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे अनियंत्रित कंटेनर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक सवार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक कंटेनर सड़क के किनारे खड़ी कर भाग निकला। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई और परिजनों के साथ ग्रामीण दौड़कर घटनास्थल पर आ पहुंचे। जहां शव देखते ही परिजनों के साथ सैकड़ों ग्रामीणों ने सड़क पर खड़े होकर मार्ग पर आवागमन अवरुद्ध कर दिया। जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
सूचना पर पहुंची चौकी गंजमुरादाबाद पुलिस और कोतवाली बांगरमऊ के प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक ने किसी तरह परिजनों और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मार्ग पर आवागमन बहाल कराया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।