उन्नाव।बांगरमऊ के इंदिरा गांधी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य सदानंद राय के संरक्षण एवं मिशन शक्ति संयोजिका डॉ सविता राजन व संस्कृतिक निराला क्लब की संयोजिका डॉ सविता के संयोजकत्व में आज दीप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अंजलि ने प्रथम,अंशू ने द्वितीय तथा श्रेया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य प्रो. राय ने विजई प्रतिभागियों सहित प्रतियोगिता में शामिल सभी छात्राओं को शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता में प्रीती, पारुल, सुनैना, सौम्या, खुशबू, रिमझिम व सरस्वती आदि सहित करीब दो दर्जन छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान रवि राज वर्मा , डॉ किरन, डॉ सुनीता निरंकारी , डॉ धर्मेंद्र द्विवेदी, डॉ अभय राजपूत, डॉ शैलजा त्रिपाठी व डॉ ब्रजकिशोर गुप्ता मौजूद रहे।