उन्नाव।बांगरमऊ क्षेत्र में बेखौफ हो चुके लकड़कटो के हौसले सातवें आसमान पर बने हुए है । जिससे यह लोग तमाम नियमों को ताक पर रखकर विभागीय लोगो की नाक के नीचे लगातार अवैध रूप से कटान करते रहते है । जिससे क्षेत्रीय वन कर्मियों की कार्यशैली पर भी प्रश्नचिन्ह लगता दिख रहा है।
बांगरमऊ क्षेत्र के गांव जिरिकपुर के निकट शुक्रवार की सुबह से ही लकड़कटों की एक टोली सक्रिय हो गई । जिनके द्वारा आधुनिक समय के औजारों से एक दो नहीं अपितु आधा दर्जन से भी अधिक भारी भरकम हरे व प्रतिबंधित नीम के पेड़ों पर पूरे दिन खुलेआम आरा चलाकर कटान किया जाता रहा । जिसके बाद शाम पहर संसाधनों के द्वारा मौके से लकड़ी लादकर ले जाई गई।अब मजे की बात यह है कि दिनभर हुए कटान की जानकारी ना तो वन विभाग को हो सकी और ना ही किसी अन्य कोई प्रशासनिक गतिविधि देखने को मिली। इस अवैध कटान के प्रति लोगो में चर्चा बनी रही कि क्षेत्रीय वन कर्मियों की सह पर कटान करवाया गया जिससे इस कटान के प्रति कोई रुचि नहीं दिखाई गई।इस अवैध कटान का वीडियो भी एक ग्रामीण द्वारा बनाकर वायरल किया गया जो सोशल मीडिया पर तैरता रहा।
कटान के प्रति बांगरमऊ के उपरेंजर राजीव कुमार द्वारा कटान होने की जानकारी ना हो पाने की बात कही गई है।