आमजन अपने सुझाव/आपत्ति/या सुधार देने हो तो 28 अक्टूबर सायं 6 बजे तक कार्यालय कलेक्टर भिण्ड/कार्यालय जिला पंजीयक भिण्ड में दे या समक्ष में प्रस्तुत करें

0
75
Oplus_131072

भिंड,मध्यप्रदेश।कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला मूल्यांकन समिति भिण्ड के सदस्यों एवं पंजीयन विभाग के समस्त अधिकारी/कर्मचारी की बैठक कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में आयोजित की गई।बैठक में प्रभारी मंत्री की ओर से मनोनीत विधायक लहार श्री अम्बरीश शर्मा वर्चुअली रुप से जिला मूल्यांकन समिति के सदस्य के रुप में उपस्थित रहे। बैठक में अचल सम्पत्तियों के बाजार मूल्य की गाइड लाइन वर्ष 2024-2025 में आगामी शेष अवधि के लिए आंशिक वृद्धि हेतु उप जिला मूल्यांकन समिति भिण्ड व गोहद से प्राप्त प्रस्तावों पर चर्चा की गई।

बैठक में चर्चा मुख्य रूप से जिन लोकेशनों पर गाइड लाइन से अधिक दर पर पंजीयन हो रहे हैं उन पर वृद्धि के प्रस्तावों पर चर्चा की गई।
उप जिला मूल्यांकन समिति भिण्ड व गोहद से प्राप्त प्रस्तावों पर आमजन के सुझाव 28 अक्टूबर 2024 तक आमंत्रित किये जाने का निर्णय लिया गया।
आमजन के अवलोकन के लिये यह प्रस्ताव कार्यालय जिला पंजीयक/उप पंजीयक भिण्ड व गोहद एवं NIC की बेव साईट https://bhind.nic.in पर अवलोकन किये जा सकते है। जिस किसी भी आमजन को इन प्रस्तावों पर अपने सुझाव/आपत्ति/या सुधार देने हो तो वे अपने सुझाव/आपत्ति/या सुधार 28 अक्टूबर 2024 सायं 6 बजे तक कार्यालय कलेक्टर भिण्ड/कार्यालय जिला पंजीयक भिण्ड में दे सकते हैं या समक्ष में प्रस्तुत कर सकते हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here