विश्व पोलियो दिवस के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन और छात्र-छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

0
89
Oplus_131072

सरसौल,कानपुर।महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बौसर स्थित उषा पापुलर इंटर कालेज में विश्व पोलियो दिवस के अवसर पर माई भारत युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवंम इंटरेक्ट क्लब के संयुक्त तत्वाधान में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य वीपी विद्यार्थी ने जागरूक करते हुए बताया कि पोलियो एक जानलेवा बीमारी है। दुनियाभर में इस बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक बढ़ाने के लिए हर साल 24 अक्टूबर को विश्व पोलियो दिवस मनाया जाता है। यह दिन पोलियो को समाप्त करने के वैश्विक प्रयासों पर प्रकाश डालता है। इस दिवस के माध्यम से हर बच्चे को इस वायरल बीमारी से बचाने के लिए पोलियो टीकाकरण के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया जाता है।
वहीं पोस्टर प्रतियोगिता में माई भारत (युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) की ओर से सरसौल विकासखंड से अध्यक्ष हिमांशु मिश्रा के द्वारा बताया गया कि
छात्रों को पुरस्कार के लिए प्रतिस्पर्धा करने का एक मंच है. इसमें, छात्रों को पोस्टर तैयार करना होता है और उन्हें जज किया जाता है. पोस्टर प्रतियोगिता के ज़रिए, छात्रों की रचनात्मकता, कलात्मक कौशल, और दृश्य संचार क्षमताओं का विकास होता है. साथ ही, बच्चों की विचार प्रक्रिया को गति मिलती है और पर्यावरण जैसे गंभीर मुद्दों के प्रति उनकी जागरूकता बढ़ती है. और क्लास रूम में पोस्टर लगाने से पोस्टर छात्रों का ध्यान आकर्षित करने और पाठ पर उनका ध्यान केन्द्रित करने में मदद करते हैं पोस्टर छात्रों का ध्यान खींचने और उन्हें विषय पर ध्यान केंद्रित करने मे मदद करने का एक प्रभावी तरीका है।। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली। कार्यक्रम के अंत में शिक्षिका स्वपिल विद्यार्थी के द्वारा पोलियो उन्मूलन में सहभागी बनने के लिए शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से,

सनी बी डी सी ,विद्यालय के अध्यापक एसएस प्रजापति, प्रांजुल कुमार, विपिन तिवारी, पवन द्विवेदी, प्रदीप यादव, अनिल साहू, प्रखर कुमार स्वपिल विद्यार्थी, शिवांगी कुशवाहा, प्रभा साहू, वैशाली शुक्ला , आकांक्षा शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here