जाम व अतिक्रमण को लेकर मुखर हुआ आदर्श व्यापार मंडल,डीएम को ज्ञापन सौंपकर शहर को सुंदर बनाने की उठाई मांग

0
69
Oplus_131072

फतेहपुर। शहर में बढ़ते जाम व अतिक्रमण को लेकर आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारी मुखर हो गए और कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपकर समस्या से अवगत कराते हुए शहर को सुंदर बनाने की दिशा में कठोरतम कार्रवाई किए जाने की मांग की। बुधवार को आदर्श व्यापार मंडल के संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग की अगुवई में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट आए और डीएम को संबोधित एक ज्ञापन एडीएम को सौंपकर बताया कि शहर के अंदर ई-रिक्शा व गलत ढंग से खड़े वाहनों के चलते अत्यधिक जाम लगता है। इतना ही नहीं कई मार्गां पर अतिक्रमण की भी समस्या है। ज्ञापन के जरिए बताया कि वर्मा चौराहा के चारों तरफ सब्जी व फल ठेलों के साथ ई-रिक्शा रोड पर कब्जा जमाए रहते हैं। चौक चौराहा से वर्मा चौराहा तक दुकान के सामने सामान से फुटपाथ हमेशा घिरा रहता है। जिससे आने-जाने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। पत्थरकटा चौराहा भी पूर्णतः अतिक्रमण की चपेट में है। सदर अस्पताल चौराहे पर प्राइवेट वाहनों का जमावड़ा रहता है।

डीएम को ज्ञापन सौंपने जाते आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारी।

ज्वालागंज चौराहे पर भी प्राइवेट वाहनों के साथ-साथ ई-रिक्शा का जमावड़ा होने से समस्या उत्पन्न होती है। शहर के अंदर संचालित होने वाली स्कूल बसें तेज गति से चलती हैं। जिससे कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है। देवीगंज पुल के नीचे कई निष्क्रिय व जर्जर वाहन खड़े हैं। हरिहरगंज में पुल के जीने के पास चौराहे पर दोनों तरफ अवैध रूप से गुमटियां लगाई गई हैं। कुछ दुकानदारों ने अवैध कब्जा भी किया है। जिससे स्कूली बसों को मोड़ने व निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मांग किया कि शहर को सुंदर बनाने के लिए कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाए। जिसमें आदर्श व्यापार मंडल पूरा सहयोग करेगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अभिनव यादव, जिला महामंत्री अमित शरन बाबी, आजम खान, रिंकू सिंह, शानु गुप्ता, राजू, राहुल सोनी, अमित सोनी, जीतू तिवारी, मो0 हम्माद, मो0 आसिफ, बबली सोनी, आनंद प्रकाश, मो0 अकरम, विनोद गौतम भी मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here