ओपी यादव इंटर कालेज में चला मिशन शक्ति अभियान छात्राओं को योजनाओं की दी जानकारी

0
78
Oplus_131072

फतेहपुर, । बुधवार को बिलंदा कस्बा स्थित ओपी यादव इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति नारी, सशक्तिकरण, यातायात पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य अवधेश प्रताप सिंह ने मां हंस वाहिनी को पुष्प अर्पण एवं हसवा चौकी प्रभारी सुमित देव पांडेय ने मां सरस्वती को द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। छात्रा श्वेता गौतम, श्रेजल, पल्लवी ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। चौकी प्रभारी सुमित देव पांडेय ने छात्र एवं छात्रों को 1090, 1930, 112, 108, 1076 आदि नंबरों की जानकारी दी। प्रत्येक नंबरों के बारे में कैसी सहायता किस नंबरों से लेनी है छात्राओं को इसकी भी जानकारी दी। साथ ही उप निरीक्षक सपना पटेल ने भी

छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान की जानकारी देते अतिथि।

छात्रों को बताया कि यदि कोई विद्यालय आने-जाने में या रास्ते में कहीं भी कोई भी छेड़खानी करता है तो 1090 में सूचना देकर या थानाध्यक्ष थरियांव के सीयूजी नंबर 9454403351 पर सूचना देकर तुरंत अपनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं। प्रधानाचार्य अवधेश प्रताप सिंह ने छात्र एवं छात्राओं को निर्देशित किया कि छात्र एवं छात्राओं को सड़क संबंधी नियमों का पालन करना है और अपना शिक्षण कार्य पूरी लगन पूरी ईमानदारी के साथ करना है। संचालन मुलायम सिंह यादव ने किया। इस मौके पर कांस्टेबल विपिन कुमार, प्रवीण कुमार, कुंभकरण पटेल के अलावा अखिलेश श्रीवास्तव, योगेंद्र सिंह यादव, रामसूरत मौर्या, चंद्र प्रकाश, मारूफ, रोहित यादव, दीप्ति मौर्य, अरसाना नईम, राणा नईम, खुशी देवी, पूजा देवी, रानी यादव, रचना देवी, निगार उपस्थित रहीं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here