पत्रकार पुरोधा गणेश शंकर विद्यार्थी की धूमधाम से मनाई जाएगी जयंती,प्रेस क्लब ऑफ यूपी ने बैठक कर जयंती की बनाई रूपरेखा

0
70
Oplus_131072

फतेहपुर। पत्रकार पुरोधा गणेश शंकर विद्यार्थी जी की आगामी 26 अक्टूबर को होने वाली जयंती समारोह को भव्य बनाने के लिए प्रेस क्लब ऑफ यूपी जिला इकाई की बैठक आयोजित हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जयंती के दिन उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात जिला कार्यालय में गोष्ठी का आयोजन होगा। जिसमें उनके विचारों एवं जीवन दर्शन पर विस्तार से प्रकाश डाला जाएगा। बैठक के बाद संगठन विस्तार करते हुए मनोनीत पदाधिकारियों का स्वागत भी किया गया।

शहर के नवीन मार्केट स्थित जिला कार्यालय में प्रेस क्लब ऑफ यूपी की बैठक जिलाध्यक्ष मो. शमशाद की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में बड़ी संख्या में पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि पत्रकार पुरोधा अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी जी की जयंती आगामी 26 अक्टूबर को जिले भर में मनाई जाएगी। उनकी जयंती पर संगठन की ओर से विद्यार्थी चौराहा स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा, तत्पश्चात कार्यालय में एक गोष्ठी आयोजित की जाएगी। गोष्ठी में वक्ता उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से चर्चा करने के बाद उनके बताए गए रास्तों पर चलने का संकल्प दोहराएंगे। उन्होने कहा कि पत्रकारों को चाहिए कि वह ईमानदारी से कार्य करें और संगठन को नित नए आयाम तक पहुंचाने में मदद करें। बैठक के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष मोहित श्रीवास्तव की संस्तुति पर संगठन का विस्तार करते हुए विक्टर राबर्ट उर्फ साहिल को जिला संगठन मंत्री, मो. अहमद उर्फ शिबली को जिला मंत्री व दीपक कुमार गुप्ता एडवोकेट को विधि सलाहकार के पद पर मनोनीत किया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री मेराज उद्दीन महताब ने नवमनोनीत पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र सौंपकर स्वागत किया। बैठक के पष्चात मासिक पत्रिका स्मार्ट सिटीजन का क्लब के सभी पदाधिकारियों ने विमोचन कर संपादक अमान जाफरी को बधाई दी। बैठक का संचालन जिला महामंत्री अनिल श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष नफीस अहमद जाफरी, जिला उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार, सुनील गुप्ता, मुकीम अहमद, विनय त्रिवेदी बीनू, इरफान काजमी, शारिब कमर अजमी, मो. शाहिद, गुफरान नकवी, अब्दुल समद खान, स्वर्णिम गुप्ता, अलीक अहमद, प्रवीण सिंह, अमान जाफरी, मो. अहमद, जगन्नाथ प्रजापति भी मौजूद रहे !


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here