संवाददाता,घाटमपुर।के कस्बा चौकी इंचार्ज के साथ एक सब इंस्पेक्टर पर एक मोमबत्ती व्यापारी से 50 हजार रुपए वसूली का आरोप लगा है पुलिस ने 20 हजार ऑनलाइन और तीस हजार रुपए नकद वसूले चौकी से वापस लौटने के बाद व्यापारी ने मामले की उ.प्र.आदर्श व्यापार मंडल पूर्वी से शिकायत की तो व्यापार मंडल ने आलाधिकारियों से शिकायत की है। जिसके बाद घाटमपुर एसीपी ने शुरू की जांच,घाटमपुर कस्बा चौकी इंचार्ज ने व्यापारी को टॉर्चर कर वसूले 50 हजार रुपए हुई शिकायत घाटमपुर थाना कस्बा चौकी प्रभारी आशीष चौधरी व चौकी में तैनात एक सब इंस्पेक्टर ने नगर निवासी व्यापारी उदय प्रकाश साहू जो मोमबत्ती कारखाना चलाते है। व्यापारी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने लाइसेंस न होने का डर दिखाकर उसे चौकी ले जाकर टॉर्चर किया और उसे 50 हजार रुपये वसूल लिए। आरोप है, कि पुलिसकर्मियों ने तीस हजार रुपये नकद लिए और बीस हजार का ऑनलाइन पेमेंट करवा लिया है। व्यापारी ने वापस लौटने पर वसूली की शिकायत उप्र आदर्श कानपुर पूर्वी व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष महेश वर्मा से की तो व्यापार मंडल ने अधिकारियो को व्यापारी के साथ हुई घटना के बारे में बताया। जिसके बाद मामले की जांच घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह कर रहे हैं!व्यापर मंडल ने अधिकारियों को बताया कि रविवार शाम सिविल पोशाक में दो पुलिस कर्मी व्यापारी के घर पर पहुंचे और उनकी गैर मौजूदगी में घर का वीडियो बनाने लगे। जिसके बाद पुलिस कर्मी फिर उसे चौकी ले गए। आरोप है,कि यहां टार्चर करने के बाद व्यापारी से 50 हजार की वसूली की गई। घाटमपुर में व्यापारी उदय प्रकाश साहू ने व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष महेश वर्मा को फोनकर घटना की जानकारी दी,व्यापारी ने बताया कि जब उसे चौकी में परेशान करने के साथ वसूली की जा रही थी, जिसकी जाँच एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने की जिसमें कस्बा चौकी इंचार्ज साहित दरोगा पर लगे आरोपों की जांच में आरोप सही पाए गए जिस पर जेसीपी हरीश चंदर ने दोनों दरोगाओं आशीष चौधरी व अनुज नागर को निलंबित कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं।
देखें वीडियो।