भिंड,मध्यप्रदेश।आज सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के एडिप योजना अतर्गत एलिम्को एवं डीडीआरसी भिण्ड के पेशेवर दल द्वारा जिला दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र भिण्ड में चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 160
हितग्राहियों को चिन्हांकित किया गया, जिसमें ऑनलाईन यूडीआईडी कार्ड वाले 105 हितग्राहियों को विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण, ट्राईसाईकिल, मोटर ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर, वॉकर, कान की मशीन, स्मार्ट केन एवं कृत्रिम हाथ एवं पैर वितरण हेतु सूची तैयार की गयी है। उक्त शिविर निरन्तर 21 अक्टूबर तक संचालित रहेंगे जिसमें जिले के समस्त दिव्यांगजनों का परीक्षण किया जाकार उन्हें परीक्षण पर्ची (सहायक उपकरण) उपलब्ध करायी जावेगी, जिससे उन्हें आगामी वितरण शिविर में साथ लेकर आना होगा उसी पर्ची से पहचान कर उन्हें सहायक उपकरण प्रदाय किया जायेगा। साथ ही ऐसे दिव्यांगजन
जिनके ऑनलाईन यूडीआईडी कार्ड नहीं बने हैं उन्हें सिविल सर्जन कार्यालय जिला अस्पताल में तत्काल अपने दिव्यांग प्रमाण पत्र ऑनलाईन अर्थात डिजिटल प्रारूप में तैयार कराने होंगे।
भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग दिल्ली द्वारा दिव्यांगजनों को प्रत्येक योजना में लाभ हेतु यूडीआईडी कार्ड को अनिवार्य किया गया है। इस अवसर पर उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग भिण्ड श्री दिनेश शाक्य, श्री मनीष सिंह कुशवाह प्रशासनिक अधिकारी, समग्र अधिकारी जनपद भिण्ड श्री आकाश तोमर, नगरपालिका समग्र अधिकारी श्री जोगेन्द्र चौहान, श्री गंगाराम, श्री राघवेन्द्र, श्री अरूण शर्मा, डॉ दीपक एलिम्को एवं कृष्णा आर्य एलिम्को आदि उपस्थित हुए।