संवादाता,घाटमपुर।सजेती थाना क्षेत्र गांव रामपुर बगरिया दुर्गा मोड़ के आगे जवाहर नाला ढलान के पास शनिवार दोपहर डेढ़ बजे बाइक सवार निवासी करगांव थाना बिवांर जिला हमीरपुर दंपति मुन्ना लाल अपनी पत्नी कमलेश कुमारी 40 के साथ अपने गांव जा रहे थे तभी अज्ञात वाहन टक्कर मारते हुए मौके से फरार हो गया घटना में कमलेश कुमारी की मौत हो गई जब कि मुन्ना लाल को मामूली चोट आई है!सूचना मौके पर पहुंची सजेती पुलिस ने जिलास्पताल भेज दिया है! नयवेली चौकी प्रभारी अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि हादसे में गंभीर घायल कमलेश कुमारी ने हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया परिजनों को सूचना दे दी गई है।