कानपुर। सिविल लाइंस स्थित शीलिंग हाउस स्कूल कानपुर जूनियर विंग’ में 17 एवं 18 अक्टूबर को दो दिवसीय अंतर विद्यालय प्रतियोगिताओं ‘काँकर द माइक’ का आयोजन किया गया। जिसमें कानपुर नगर के विद्यालय डॉ०वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर श्याम नगर,डी०पी०एस०आजाद नगर एवं बर्रा,यूनाइटेड पब्लिक स्कूल तथा अन्य कई प्रतिष्ठित विद्यालय भी सम्मिलित हुए। सभी विद्यालयों के विद्यार्थी बड़े ही उल्लास और उत्साह के साथ इन प्रतियोगिताओं के प्रतिभागी बने।
प्रथम दिन विद्यालय के अध्यक्ष परवेज रुस्तम,उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार धवन,सेक्रेटरी एवं कोषाध्यक्ष एम०एल० शुक्ला प्रधानाचार्या वनिता मेहरोत्रा एवं उप प्रधानाचार्या अलका माली द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दिवस सम्मिलित विद्यालयों के विभिन्न विद्यार्थियों ने एकल गायन,समूह गायन एवं समूह वादन प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
द्वितीय दिन नृत्य प्रतियोगिता में सम्मिलित प्रतिभागियों के नृत्य की सुंदर प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। तदोपरांत विद्यालय की प्रधानाचार्या वनिता मेहरोत्रा’ एवं उप प्रधानाचार्या अलका माली’ ने अपने प्रेरणा पद शब्दों द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन किया तथा विजेताओं के नामों की घोषणा के साथ ही उन्हें पुरस्कृत भी किया गया।
इस वर्ष चैंपियनशिप ट्रॉफी के विजेता डॉ० वीरेन्द्र स्वरूप एजुकेशन सेन्टर,किदवई नगर विद्यालय के विद्यार्थी रहे। इस प्रकार दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ।